जगदलपुर / शौर्यपथ / जनपद सदस्य जिशान कुरैशी ने जनपद उपाध्यक्ष सुब्रतो विश्वास द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति पर पलटवार करते हुए कहा है की इस आपदा के समय में ओछी राजनीति छोड़ लोगों की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए ना की जो भी जनप्रतिनिधि लोगों को सहायता और सहयोग कर रहा है उसकी आलोचना
उन्होंने अपने प्रेस विज्ञप्ति में कहा की जिस तरह से वर्तमान कोरोनावायरस संक्रमण के चलते लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है यह केंद्र की मोदी सरकार की ढुलमुल नीति का परिणाम है ऐसे समय में हमारे विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन लगातार लोगों के बीच जाकर उन्हें राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं ऐसे में मुद्दा विहीन भाजपा और उसके नेताओं को जनता को जो सहायता और सहयोग मिल रहा है वह देखा नहीं जा रहा है हमारी सरकार के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के निर्देश पर हर मोर्चे पर कांग्रेस का हर कार्यकर्ता लोगों को सहायता उपलब्ध करवाने के लिए कृत संकल्पित है
उन्होंने कहा की हमारी राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी के निर्देश पर एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम जी के मार्गदर्शन में हमारे सांसद दीपक बैज जहां सांसद जन सुविधा केंद्र के माध्यम से लोगों की मदद कर रहे हैं वहीं हमारे विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लगातार आपसी समन्वय स्थापित कर लोगों की मदद कर रहे हैं अतः जनपद उपाध्यक्ष का कांग्रेस में गुटबाजी का आरोप बचकाना प्रतीत होता है
इस विषम परिस्थितियों में विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन अपने स्वयं के व्यय से लोगों की मदद कर रहे हैं यदि जनपद उपाध्यक्ष को यह देखना है तो उन्हें सस्ती लोकप्रियता छोड़ लोगों की मदद के लिए खुद आगे आकर सहयोग करना चाहिए
जनपद पंचायत सदस्य ज़ीशान कुरैशी ने कहा की लोगों को सहायता सामग्री पूरे कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए एवं शासन प्रशासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जा रहा है परन्तु जनपद उपाध्यक्ष सुब्रतो विश्वास ओछी राजनीति के तहत कुछ भी आरोप लगा रहे हैं