Print this page

कोरोना काल के महामारी में नरेंद्र भवानी संभागीय सयुंक्त महासचिव जनता कांग्रेस ने जरुरत मंदो को दिया सूखा राशन

  • Ad Content 1

जगदलपुर / शौर्यपथ / जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी के संभागीय सयुंक्त महासचिव नरेंद्र भवानी ने अपने कर्मठ साथियो के साथ जिला प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए पुरे 200 परिवारों तक सूखा राशन पहुंचा के एक छोटी सी मदत कर पाए हैं हाला की यह मदत राहत पहुंचाने का काम पिछले एक हफ्ते से लगातार किया जा रहा हैं, और आगे भी यह मदत का काम शुरू रख अपने लोगो की जरूरतों को पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा
जहां उपस्थित :- तरुण सेन, सूर्यपाल शर्मा, जॉन, राहुल शर्मा, सिद्धार्त, करतार भवानी एवं काम करने हेतु साथी रहे

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ