जगदलपुर / शौर्यपथ / सर्व आदिवासी समाज ने बीजपुर के सिलगेर में घटित गोलीबारी घटना को लेकर सर्व आदिवासी समाज प्रदेश अध्यक्ष के आदेश अनुसार सुकमा व बीजापुर जिले के सीमावर्ती ग्राम सिलगेर में घटित घटना के जांच हेतु बीजपुर एवं सुकमा जिले के सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों को निर्देश किया गया है जांच कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र बुरका उपाध्यक्ष प्रदेश सर्व आदिवासी समाज बनाया गया है के नेतृत्व में जांच कमेटी
1. नरेंद्र बुरका दल प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष आदिवासी समाज
2. श्रीमती सुकमती हपका, दल सदस्य, जिला उपाध्यक्ष गोंडवाना समाज बीजापुर |
3. अशोक तलाडी, दल सदस्य अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज जिला बीजापुर ।
4. सुनील हेमला, दल सदस्य सचिव गोंडवाना समाज बीजापुर
5. अमित कोरसा दल सदस्य उपाध्यक्ष गोंडवाना समाज बीजापुर,
6. लक्ष्मीनारायण गोटादल दल सदस्य पूर्व अध्यक्ष सर्वआदिवासी बीजापुर
7. रामचरण मांझी युवा प्रकोष्ठ पूर्व अध्यक्ष हल्बा समाज सुकमा
8. रामदेव बघेल दल सदस्य अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज समाज सुकमा
9. आनंद मरकाम सदस्य, दल सदयस संरक्ष सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग सुकमा
10. गणेश मंडावी, दल सदस्य कोया कुटमा समाज जिला सुकमा
11. कलमु सोमारू दल सदस्य सचिव सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग सुकमा
12. गंगा सोढ़ी दल सदस्य संरक्षक सर्व आदिवासी समाज सुकमा
13. मड़कम गंगी दल सदस्य, उपाध्यक्ष कोया कुटमा समाज जिला- सुकमा
14. जानकी कवासी, दल सदस्य कोया कुटमासमाज सुकमा
उपरोक्त सामाजिक कार्यकर्ता सूचित कर दिनांक 20.05.2021 दिन गुरुवार अपने अपने घर स्थान से सुबह 9:00 बजे रवाना होकर घटना स्थल ग्राम सिलगेर में 11:00 उपस्थित रहेंगे ।