Print this page

खबरचियों के व्यवहार से त्रस्त कबाड़ी ने ली पुलिस की शरण Featured

  • Ad Content 1

बिलासपुर / शौर्यपथ / संतोष रजक पिता इतवारी रजक पेसे से कबाड़ ने सरकंडा थाने में अपनी लिखित शिकायत में कहा कि वह विधिमान्य तरीके से अनुज्ञा प्राप्त कर कबाड़ का काम करता है । उसके पास जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी है । 14/7/ 2021 को उसके पास तीन न्यूज़ पोर्टल के व्यक्ति आय जो स्वयं को पत्रकार बता रहे थे उन्होंने कबाड़ी हो कुछ खर्चा पानी करो.... संतोष रजक के अनुसार तीन पोर्टल के पत्रकारों ने उसे धमकाने की कोशिश की सहयोग न करने पर परिणाम भुगतने की बात कही .
आवेदक का कहना है कि रकम न दिए जाने के कारण उसके खिलाफ तथ्यहीन मनगढ़ंत खबर चला दी गई आवेदक कबाड़ी संतोष रजक ने अपनी शिकायत में स्वयं बताया है कि 13/ 7/ 2021 को उसके गोदाम पर पुलिस ने छानबीन की थी किंतु कोई आपत्तिजनक, गैर कानूनी गतिविधि नहीं मिली, जबकि न्यूज़ पोर्टलो ने किसी अन्य गोदाम का फोटो इस्तेमाल करते हुए भ्रामक समाचार छाप दीया आवेदक का कहना है कि पोर्टल ने जो समाचार प्रकाशित किया है उसने यह लिखा है कि उसके गोदाम पर शराबखोरी वाली पार्टी होती है जिसमें पुलिस के लोग शामिल होते हैं कबाड़ी संतोष रजक ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से खबर प्रकाशित करने वालों को कानूनी नोटिस भी प्रेषित किया है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ