Print this page

दुःखद : कुशल मंच संचालक श्री नन्द किशोर दुबे नहीं रहे l

दुर्ग । शौर्यपथ । खेल, राजनीती और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपने आवाज़ का जादू बिखेरने वाले दुबे जी भिलाई स्टील प्लांट वॉलीबॉल क्लब के भूतपूर्व सचिव तथा सुलझे हुए राष्ट्रीय वॉलीबॉल निर्णायक भी थे l उन्होने कई अखिल भारतीय, राष्ट्रीय तथा अन्तर स्टील प्लांट वॉलीबॉल प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई थी l आज दिनांक 06/08/2020 को अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनका दुखद निधन हुआ l वे 63 वर्ष के थे l बारह जनवरी 1958 को जन्मे दुबे जी जनवरी 2018 में भिलाई स्टील प्लांट के WSD विभाग से सेवानिवृत हुए l अपने चहेतों के बीच वे हमेशा पंडितजी के नाम से बुलाए जाते थे l भिलाई स्टील प्लांट द्वारा आयोजित ऐसा कोई खेल प्रतियोगिता नहीं था जिसमे एन के दुबे जी ने कुशल मंच संचालन नहीं किया होगा l वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, तैराकी से ले कर सांस्कृतिक और राजनितिक कार्यक्रमों में भी वे सबका मन मोह लेते थे l उनकी अंतिम यात्रा उनके सेक्टर चार निवास स्थान से रामनगर मुक्ति धाम के लिए दिनांक 7/8/2020 को सुबह 11:30 AM बजे प्रस्थान करेगी l दुबे जी के निधन से वॉलीबॉल खेल से लेकर पूरा खेल जगत में शोक व्याप्त है, वहीँ दुर्ग जिला वॉलीबॉल संघ, भिलाई स्टील प्लांट, वॉलीबॉल क्लब, छत्तीसगढ़ वॉलीबॉल संघ के सभी पदाधिकारयों ने नन्द किशोर दुबे के आकस्मिक निधन पर दुःख प्रकट करते हुए कहा की अत्यंत मृदुभाषी और मिलनसार दुबे जी की आवाज़ और उनका मंच संचालन हमेशा याद आएगा l

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ