
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू की अध्यक्षता में दिशा समिति की बैठक संपन्न
विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा, गुणवत्तापूर्ण कार्य निष्पादन पर दिया विशेष जोर
मुंगेली/शौर्यपथ / बिलासपुर लोकसभा सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय श्री तोखन साहू की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा’’ तथा शहर स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि समाज के अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति तक शासन की योजना का लाभ पहुॅचना चाहिए। उन्होंने प्रदेश में जिले के नाम प्रथम पायदान पर लाने के लिए सभी अधिकारियों को टीम भावना एवं समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में मुंगेली विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले, बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक, कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल, वनमण्डलाधिकारी श्री अभिनव कुमार, जिला पंचायत सीईओं श्री प्रभाकर पाण्डेय सहित विभागीय अधिकारी एवं संबंधित एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री साहू ने बैठक में विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि रीपा योजना के अंतर्गत श्रमिकों के लंबित मजदूरी भुगतान शीघ्र कराएं। रोजगार एवं आजीविका संवर्धन के लिए जिले में मिलेट कैफे एवं रोड साइड ईटरी को प्रोत्साहित करने का सुझाव दिए। उन्होंने पीएम जनमन योजना के तहत बेहतर मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने और पीएमजीएसवाई अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण कार्य, कार्यस्थलों पर जानकारी बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाने तथा पैजनिया से रवेली मार्ग में सुधार के निर्देश दिए। मंत्री ने पीएम कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत भुगतान और कार्य पूर्णता की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को लाभ जल्द से जल्द मिले तथा सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं तकनीकी मानकों के अनुसार हों। जल जीवन मिशन के अंतर्गत गुणवत्तायुक्त पाइप बिछाने और कार्य की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। मंत्री ने कहा कि प्रत्येक घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। इस हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जोड़ते हुए जांच टीम गठित करने का आदेश भी दिया गया, ताकि कार्यों की मॉनिटरिंग बेहतर ढंग से हो सके। मंत्री ने 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणामों की समीक्षा करते हुए कहा कि कमजोर बच्चों की पहचान कर उन्हें उपचारात्मक शिक्षा प्रदान की जाए। उन्होंने अधिकारियों से जिले की शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने और शिक्षा में निरंतर सुधार लाने हेतु विशेष प्रयास करने का आह्वान किया। साथ ही, युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया की भी गंभीरता से जांच करने के निर्देश दिए गए। आदिवासी विकास विभाग के अंतर्गत आदर्श ग्राम योजना की प्रगति पर चर्चा करते हुए मंत्री श्री साहू ने निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों को प्रत्येक कार्य की स्पष्ट जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा वार कार्यों की सूची तैयार कर कार्यों की निगरानी एवं मूल्यांकन सुनिश्चित किया जाए। योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में कृषि, पशुपालन, मत्स्य व खाद्यान्न वितरण पर भी चर्चा हुई। बैठक में कृषि विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि बीज वितरण लक्ष्य के अनुरूप किया जा रहा है एवं डीएपी खाद की आपूर्ति भी पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित है। विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले ने सुझाव दिया कि अपंजीकृत किसानों के लिए भी खाद-बीज उपलब्धता की कार्ययोजना बनाई जाए। पशुपालन विभाग को टीकाकरण अभियान तेज़ी से संचालित करने के निर्देश दिए गए। मछलीपालन विभाग द्वारा सरई पतेरा क्षेत्र में मत्स्य उत्पादन की जानकारी प्रस्तुत की गई। खाद्य विभाग को “चावल उत्सव” के अंतर्गत हितग्राहियों को तीन माह का राशन सुनिश्चित रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही राशन दुकानों में किसी भी प्रकार की शिकायत की स्थिति उत्पन्न न हो, यह सुनिश्चित करने को कहा गया। महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया गया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में गैस चूल्हों की उपलब्धता होने के बावजूद कुछ स्थानों पर लकड़ी से भोजन पकाया जा रहा है, जिसे तुरंत रोका जाए। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक दवाइयां विशेषकर सांप/कुत्ते के काटने और संक्रामक रोगों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हों। डायरिया व अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु प्रभावी कदम उठाए जाएं। रिफर केस की मॉनिटरिंग सशक्त हो और किसी भी स्तर पर शिकायत की स्थिति उत्पन्न न हो। जन औषधि केंद्रों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बनी रहे। मरीजों के लिए गुणवत्तायुक्त भोजन सुनिश्चित किया जाए। विधायक श्री मोहले ने समीक्षा बैठक के दौरान कृषि अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन किसानों का अभी तक पंजीयन नहीं हुआ है, उन्हें भी योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि ऐसे किसानों के लिए अलग से कार्ययोजना बनाकर खाद और बीज उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए, ताकि कोई भी किसान कृषि कार्य से वंचित न रहे।विधायक श्री धरमलाल कौशिक ने शासन-प्रशासन द्वारा जिले में आमजनों के कल्याण के लिए किये जा रहे कार्याे की सराहना की। उन्होने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सिंचाई सहित विकासमूलक कार्याे में विशेष जोर देते हुए लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के लिए कहा।
बैठक में कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि पूर्व बैठक में निर्देशित मजदूरी भुगतान कार्य पूर्ण किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को चिन्हित करने सर्वे कार्य प्रगति पर है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत 3,000 से अधिक शौचालयों का निर्माण पूर्ण हुआ है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 01 लाख से अधिक स्वास्थ्य कार्ड बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत जिले के सभी 22 कार्य प्रारंभ हो चुके हैं। निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु आवश्यकतानुसार ट्रांसफॉर्मर स्थापित किए गए हैं। स्व-सहायता समूहों को बढ़ावा देने हेतु “बिहान दुकान” की स्थापना की गई है। बैठक में कलेक्टर ने दिए गए निर्देशों का पालन कराने के लिए आश्वस्त किया और कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजनता तक पहुंचाने हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल, अपर कलेक्टर श्री निष्ठा पांडेय तिवारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.