Print this page

राहत : पावरहाउस रेलवे अंडरब्रिज में लोगों की आवाजाही शुरू

भिलाई / शौर्यपथ / भिलाई पावर हाउस रेलवे क्रॉसिंग के पास बनाया गया नवनिर्मित अंडर ब्रिज का उद्घाटन रेलवे के अधिकारी के निर्देश पर आज सुबह 11 बजे कर दिया गया। उनके अनुसार आम जनता के लिए बनाया गया यह अंडरब्रिज मैं आज से यातायात के लिए प्रारंभ कर दिया गया है। कोरोना के चलते इस पर उद्घाटन की औपचारिकता की प्रक्रिया नहीं किए जाने का निर्देश उत्तरीय आदेश के तहत दिया गया था। जिसका पालन करते हुए आम जनता के लिए अंडर ब्रिज को आवागमन हेतु प्रारंभ कर दिया गया है।
केवल पॉवर हाउस से सेक्टर जाने के लिए खोला गया है अण्डरब्रिज
भिलाई। नवनिर्मित पावर हाउस अण्डर ब्रिज को आम नागरिकों हेतु प्रारंभ किया गया है लेकिन नेशनल हाईवे 53 पर पावर हाउस चौक में निर्माणाधीन फ्लाई ओव्हर के कारण सड़क की चैड़ाई कम होने एवं वाहन का दबाव अधिक होने से दुर्घटना होने की संभावना है इसलिए दुर्घटना के बचाव हेतु तथा डायवर्सन मार्ग पर जाम की स्थिति से बचने के लिए यातायात पुलिस द्वारा सेक्टर एरिया से हाईवे की ओर आने वाले अण्डर ब्रिज मार्ग को पूर्णत: प्रतिबंधित रखा गया है। अत: वर्तमान में अण्डर ब्रिज को हाईवे से सेक्टर की ओर जाने वाले मार्ग पर दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालको के लिए खोला गया है। चालू रहेगा जबकि सेक्टर से आने वाले वाहन चालक पुराने ओव्हर ब्रिज का उपयोग कर सीएसपी कार्यालय के सामने से यू टर्न लेते हुए हाईवे की ओर गमन कर सकते है।
पावर हाउस अण्डर ब्रिज पर नेशनल हाईव से सेक्टर एरिया की ओर जा सकते है।
पावर हाउस अण्डर ब्रिज पर सेक्टर एरिया से नेशनल हाईवे की ओर जाना प्रतिबंधित रहेगा।
रायपुर से दुर्ग व राजनादगांव की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालको से ट्राफिक डीएसपी गुरजीत सिंह न अपील की है कि वर्तमान में पावर हाउस चैाक के आगे, चन्द्रा मौर्चा चौक, सुपेला चौक क्षेत्र में फ्लाई ओव्हर का निर्माण कार्य चालू होने की वजह से सड़क की चौड़ाई कम है एवं वाहन का दबाव अधिक होने से जाम की स्थिति निर्मित होती है अत: ट्रॉफिक जाम से बचने के पावर हाउस अण्डर ब्रिज के मार्ग से सेन्टर ऐवन्यू एवं गैरेज रोड मार्ग का प्रयोग करें।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ