Print this page

राममंदिर भूमिपूजन के अवसर पर सांसद विजय बघेल ने सुरीली आवाज में गाया भजन

दुर्ग / शौर्यपथ / भारत के हिन्दुओ के लिए ऐतिहासिक दिन ५ अगस्त का रहा जिस दिन सदियों पुरानी हिन्दुओ के इष्टदेव श्री राम जी के मंदिर के निर्माण की पूजा हुई . अयोध्या में राम मंदिर के लिए हुए भूमि पूजन के दिन दुर्ग से सांसद विजय बघेल ने कुसुम कानन शिव मंदिर में हुए कार्यक्रम में सुरीली आवाज में सुख के सब साथी दुख में ना कोय, गजन गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। ज्ञातव्य हो कि अयोध्या में भूमि पूजन के दिन भिलाई के नेहरू नगर के कुसुम कानन शिव मंदिर में संध्या भजन और संगीतमय सुंदरकांड पाठ और महाआरती का आयोजन किया गया था, जिसमें सांसद ने भजन गाया।सांसद बघेल ने जैसे ही मोहम्मद रफी के गए भजन 'सुख के सब साथी, दुख में न कोयÓ को गाना शुरू किया, हर किसी की नजर उनकी ओर हो गई। इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग इस भजन में शामिल हो गए। कार्यक्रम के बाद 101111 दीपकों से महाआरती की गई। भगवान को 21 किलो लड्डू का भोग लगाया गया और फिर आतिशबाजी हुई।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ