दुर्ग / शौर्यपथ / निगम द्वारा निर्मित पुष्पवाटिका शहर की जनता के लिए फिर से तैयार होगा। इसके लिए महापौर धीरज बाकलीवाल के निर्देश पर शिवनाथ तट पर स्थित पुष्पवाटिका में उग आये जंगली झाड़, झाडिय़ों की कटाई कर निगम द्वारा साफ-सफाई करायी जा रही है। आज महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन एवं निगम के एमआईसी प्रभारियों, और निगम अधिकारियों के साथ पुष्पवाटिका का मौके मुआयना किया गया। उन्होनें निरीक्षण के दौरान निगम अधिकारियों से कहा शहर की जनता के लिए पुष्पवाटिका फिर से तैयार होगा । फिर से यहॉ पर सभी मनोरजंक सामग्री लगायी जाएगी। शहर की जनता अपने परिवार के साथ यहॉ समय बिता सकेगें।
निगम अमला द्वारा पुष्पवाटिका के गेट के पास से लेकर फव्वारा तक, अंदर निर्मित केटिंन के अलावा वहॉ बने गजिबों के आस-पास सभी पाथवे से जंगली झाडिय़ों को काट कर सफाई की गई । वहॉ बने मछली घर सहित अन्य व्यवस्थाओं को लिए नया प्रोजेक्ट बनाने महापौर ने निर्देश दिये ।