Print this page

गौरवपथ में अवैध बिरयानी सेंटर को निगम ने तोड़ा

  • Ad Content 1

भिलाई /शौर्यपथ / नगर पालिक निगम के जोन-3 मदर टेरेसा नगर और छावनी थाना की सयुंक्त टीम ने अभियान चलाकर गौरव पथ के किनारे के कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई की। बैकुंठधाम आम्रपाली कॉलोनी के सामने सड़क किनारे की जमीन पर बनाई गई झोपड़ी में तोडफ़ोड़ कर कब्जा खाली कराया गया! आम्रपाली कॉलोनी के सामने एक व्यक्ति ने कब्जा करते हुए अवैध रूप से झोपड़ी बना लिया था। लगभग 500 फीट क्षेत्रफल एरिया में पेवर ब्लाक लगाकर बिरयानी सेंटर चला रहा था। जिसे जेसीबी मशीन चलाकर उखाड़ दिया गया। बांस बल्ली को जब्त किया गया। इसके अलावा ओम शांति ओम चौक के आसपास पसरा लगाने वालों को सड़क से 5-6 मीटर की दूरी पर बैठने की चेतावनी दी गई। कार्रवाई के दौरान जोन-3 आयुक्त प्रीति सिंह, छावनी थाना प्रभारी विनय सिंह, निगम के एआरओ परमेश्वर चन्द्राकर, टिकेंद्र वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।     

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ