Print this page

साइंस कॉलेज दुर्ग में " प्रकृति परीक्षण शिविर" का आयोजन

साइंस कॉलेज दुर्ग में " प्रकृति परीक्षण शिविर" का आयोजन साइंस कॉलेज दुर्ग में " प्रकृति परीक्षण शिविर" का आयोजन
  • Ad Content 1

   दुर्ग / शौर्यपथ / शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) , एनसीसी, रेडक्रॉस एवं जिला आयुष कार्यालय, दुर्ग के संयुक्त तत्वावधान में " देश का प्रकृति परीक्षण अभियान" के अंतर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार सिंह के निर्देशन एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एस. एन.झा के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के बैडमिंटन हाल में एक दिवसीय प्रकृति परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। विदित है कि 29 अक्टूबर ,2024 को देश के प्रधानमंत्री ने 9वें आयुर्वेद दिवस समारोह के अवसर पर ‘देश का प्रकृति परीक्षण अभियान’ की शुरुआत की थी। इस महत्वपूर्ण अभियान का उद्देश्य पूरे भारत में स्वास्थ्य सेवा जागरूकता में क्रांति लाना है।आयुष मंत्रालय ने 26 नवंबर से देश का प्रकृति परीक्षण अभियान शुरू किया है। एक महीने तक चलने वाले इस अभियान में एक करोड़ परिवारों तक लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। आयुष मंत्रालय ने इसके लिए 4,70,000 से अधिक समर्पित स्वयंसेवकों को ट्रेनिंग दी है। अभियान का उद्देश्य पूरे भारत में स्वास्थ्य सेवा जागरूकता में क्रांति लाना है। जिला आयुष कार्यालय के 30 सदस्यों को टीम ने महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों का प्रकृति परीक्षण किया और प्रकृति के अनुसार स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी गई । जिला आर्युवेद अधिकारी डॉ दिनेश चंद्रवंशी एवं नोडल अधिकारी डॉ एम एम श्रीवास्तव ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे जिले में चलाया जा रहा है।
कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक एवं अतिथि प्राध्यापकों के साथ सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने शिविर में परीक्षण कराया। कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक प्रो जनेंद्र दीवान एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ मीना मान, प्रो तरुण साहू , प्रो सुदेश साहू, एनसीसी प्रभारी प्रो प्रशांत दुबे के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में क्रीड़ाधिकारी लक्ष्मेंद्र कुलदीप, निखिल देशलहरा आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। इस शिविर में महाविद्यालय के एनएसएस एवं एनसीसी स्वयंसेवकों के साथ साथ लगभग 250 विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपना प्रकृति परीक्षण कराया।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ