Print this page

यूथ सिख सेवा समिति ने पेश की मानवता की मिसाल उठाई अंतिम संस्कार की पूरी जिम्मेदारी

यूथ सिख सेवा समिति ने पेश की मानवता की मिसाल उठाई अंतिम संस्कार की पूरी जिम्मेदारी यूथ सिख सेवा समिति ने पेश की मानवता की मिसाल उठाई अंतिम संस्कार की पूरी जिम्मेदारी SHOURYAPATH NEWS
  • Ad Content 1

 दुर्ग / शौर्यपथ / जहां एक ओर जीते जी अपने साथ छोड़ देते है वही मृतक के परिवार के साथ आज यूथ सिख सेवा समिति हर पल खडा नजर आया और मृतक के परिजनों के लिए एक उम्मीद एवं हौसले की छाव बना . बता दे कि कल सुबह यूथ सिख सेवा समिति के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल आया कि वेंकटेश्वर टॉकीज के पीछे एक सिख परिवार में पति की मृत्यु राधिका नगर मैं हुई है एंबुलेंस की जरूरत है गाड़ी के माध्यम से मृत शरीर को उनके घर पहुंचाया गया घर पर पत्नी , 4 वर्ष का बेटा और 13 वर्ष की बेटी जो कि किराए के घर पर रहते है मृत्यु का कारण तबियत खराब होना बताई गई इसकी जानकारी तुरंत यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह और कोषाध्यक्ष मलकीत सिंह जी को दी उन्होंने तुरंत परिवार की पूरी मदद करने के लिए बोला गया उपाध्यक्ष रंजीत सिंह जी ने लंगर सेवा , गाड़ी की व्यवस्था की और कफ़न ,दफन का पूरा सामान यहां तक कि मृत शरीर के लिए कुर्ता ,पजामा , कसेरा और पगड़ी का कपड़ा समिति की तरफ से किया गया साथ ही साथ मुक्तिधाम तक की सभी सेवा यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के द्वारा की गई अंतिम यात्रा के बाद सुपेला गुरुद्वारा साहिब मैं लंगर सेवा की गई जो भी यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के सहयोग से हुई ।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ