Print this page

महिलाओं को अपने एनीमिया व कुपोषण के खिलाफ जंग स्वयं लडऩी होगी-डा. शर्मा

  • Ad Content 1

नाबार्ड ने ग्राम बोरीगारका में मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
भिलाई/शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ में गर्भवती माताओं में एनिमिया तथा बच्चों में कुपोषण की स्थितियां गंभीर है। अगली पीढ़ी को कुपोषण के चक्र से मुक्त कराने के लिए महिलाओं को ही जंग लडऩी होगी। उक्त विचार नाबार्ड दुर्ग के द्वारा ग्राम बोरीगारका मे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय आयोजन में शिक्षाविद व समाजसेवी डॉ. डी एन शर्मा ने मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किए।
    सोसाइटी फॉर इंटीग्रेटेड रुरल डेवेलपमेंट द्वारा संयोजित इस कार्यक्रम में डॉ शर्मा ने आव्हान किया कि महिलाएं एकजुट होकर अपना कौशल विकास करते हुए अपने सामाजिक व आर्थिक संबलीकरण को एक यथार्थ बनावें। आरम्भ में नाबार्ड की जिला विकास प्रबन्धक श्रीमति अंशू गोयल ने उपस्थित महिलाओं को महिला दिवस की बधाई देते हुये उन्हें  व्यवसाय अपना कर आर्थिक रूप से समृद्ध बनने के लिए प्रेरित किया । अतिथि समाजसेवी श्रीमति  बी.पोलम्मा ने कहा कि महिला स्व सहायता समूहों के लिए व्यावसायिक रूप से आगे बढ़ कर आर्थिक रूप से भी आत्म निर्भर होने का उपयुक्त समय है। सोसाइटी फॉर इंटीग्रेटेड रुरल डेवेलपमेंट की अध्यक्ष श्रीमति वीणापाणि खरे ने महिलाओं के लिए डिजिटल लिट्रेसी पर कार्यकम बनाने पर बल दिया ताकि महिलाएं अपने उत्पादों एवं व्यापार को स्वयं से दुनिया भर मे प्रसारित कर सकें। संस्था के सचिव एस. के. खरे ने महिलाओं को पर्यावरण संरक्षण मे महती भूमिका के लिए प्रेरित किया एवं समूहों से सीड बॉल बना कर वृक्षारोपण को बढ़ावा देने का आग्रह किया । कार्यक्रम मे
ग्राम पौवारा की नव निर्वाचित महिला सरपंच श्रीमति मीना यादव एवं ग्राम बोरीगारका के नव निर्वाचित सरपंच  चुम्मन लाल यादव ने भी अपने विचार व्यक्त लिए।
   कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों एवं महिलाओं ने मनमोहन लोकनृत्य प्रस्तुत किये। अंत में सफल व्यवसायी महिलाओं श्रीमति लीलेश्वरी साहू , श्रीमति ओम बाई यादव , श्रीमति डोमिन साहू एवं श्रीमति पुष्पा साहू को नाबार्ड द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की समन्वयक श्रीमति पुष्पा साहू ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में विभिन्न ग्रामों के स्व सहायता के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस अवसर पर महिला स्व सहायता समूहों के उत्पादों की एक प्रदर्शनी भी लगायी गई    

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ