दुर्ग / शौर्यपथ / महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा आज पटरी पर क्षेत्र में भ्रमण कर वहां की सुविधाएं और व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया । उन्होंने धमधा नाका के पास से एफसीआई गोदाम लाइन से लेकर बोगदा पुल तक का निरीक्षण किया उन्होंने कहा पटरीपार के इस भाग में एफसीआई गोदाम के दीवारों पर छत्तीसगढ़ी कलाकृति गिरी जाए तथा उसके आगे कृषि उपज मंडी के सामने सड़क किनारे छत्तीसगढ़ी संस्कृति से संबंधित प्रतिमाएं स्थापित कर सौंदर्यीकरण किया जाए । उन्होंने निगम अधिकारियों को निर्देशित कर कहा शहर में सौंदर्यीकरण के समान पटरी पार क्षेत्र में भी सुंदर छत्तीसगढ़ी कला संस्कृति स्थापित कर इस भाग को सुंदर बनाने प्रस्ताव तैयार करें । निरीक्षण के दौरान सभापति राजेश यादव एल्डरमैन अजय गुप्ता , निगम अधिकारी सहायक अभियंता जगदीश केशरवानी व नागरिक गण उपस्थित थे ।