संचालिका सहित 5 आरोपी गिरफ्तार, फरार मालिक की तलाश जारी; पुलिस की सटीक कार्रवाई से बेनकाब हुआ देह व्यापार का पूरा जाल
भिलाई/शौर्यपथ /शहर की चमचमाती सड़कों और सजधज के पीछे छुपा एक घिनौना सच पुलिस की सतर्कता से सामने आया है। नेहरू नगर चौक स्थित 'द ग्रीन डे स्पा' की आड़ में अनैतिक देह व्यापार संचालित किए जाने का भंडाफोड़ हुआ है। संचालिका संध्या कुमारी सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि स्पा का मुख्य मालिक फरार है जिसकी तलाश जारी है।
गुप्त सूचना पर की गई दबिश
नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि नेहरू नगर स्थित कोटक महिंद्रा बैंक के पास चल रहे स्पा सेंटर में लड़कियों से अनैतिक कार्य करवा कर अवैध धन अर्जित किया जा रहा है। सूचना की तस्दीक के बाद नगर पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश तिवारी के निर्देशन में पुलिस टीम ने तत्काल रेड कार्रवाई की।
स्पा सेंटर से जब्त सामग्री:
06 मोबाइल फोन
01 लेनोवा टैब
08 डायरी, 04 रजिस्टर
टाइपशुदा मोबाइल नंबरों की सूची
आपत्तिजनक सामग्री
नकद -600
ग्राहक को बुलाने के लिए टेली कॉलिंग नेटवर्क का इस्तेमाल
पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ कि स्पा सेंटर की टेली कॉलर जैनम खातून और योगिता गंधर्व ग्राहकों को फोन कर प्रलोभन देती थीं और अलग-अलग चार मोबाइल नंबरों से इस गैरकानूनी कारोबार को संचालित किया जाता था।
आरोपियों पर लगे गंभीर आरोप
आरोपियों के विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा 3, 4, 5, 7 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपी:
1. संध्या कुमारी (34 वर्ष) – संचालिका, निवासी सुपेला
2. अरविंद यादव (30 वर्ष) – ग्राहक, सुपेला
3. आदित्य सिंह (29 वर्ष) – ग्राहक, सुपेला
4. जैनम खातून – टेली कॉलर, सुपेला
5. योगिता गंधर्व (23 वर्ष) – टेली कॉलर, सुपेला
मुख्य आरोपी स्पा सेंटर का मालिक घटना के बाद से फरार है, जिसकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
प्रशासनिक सख्ती
पुलिस द्वारा नगर पालिका को स्पा सेंटर का गुमास्ता लाइसेंस रद्द करने हेतु प्रतिवेदन भेजा गया है। पुलिस का यह कदम शहर में इस तरह के छिपे हुए अनैतिक कारोबार के विरुद्ध एक कड़ा संदेश माना जा रहा है।
कार्यवाही में इन अधिकारियों का रहा विशेष योगदान:
सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी
निरीक्षक विजय कुमार यादव
उनि. मनीष वाजपेयी
प्र. आर. योगेश चंद्राकर, अमर सिंह
महिला रक्षक टीम प्रभारी संगीता मिश्रा
महिला आरक्षक: योगिता साहू, सरस्वती ठाकुर, दीपक साहू, स्वाती कुर्रे
संदेश समाज के लिए
यह घटना महज एक रेड नहीं, समाज में फैल रही नैतिक पतन की चेतावनी है। स्पा और सैलून जैसे व्यवसायों की आड़ में यदि देह व्यापार पनपने लगे, तो यह महिलाओं की गरिमा, कानून व्यवस्था और सामाजिक मूल्यों तीनों के लिए संकट है। पुलिस की तत्परता ने इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश कर एक साहसिक और अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।