भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में बिना बढ़ोतरी के बोनस सीधे कर्मचारियों के खातों में भेजने की संभावित योजना को लेकर कर्मचारियों में भारी नाराज़गी है। इस मुद्दे पर बुधवार, 13 अगस्त को भिलाई इस्पात मजदूर संघ (बीएमएस) की अहम बैठक इस्पात भवन कॉफी हाउस में संघ के महामंत्री चन्ना केशवलू के नेतृत्व में आयोजित हुई।
बैठक में चर्चा के दौरान सदस्यों ने बताया कि समाचार पत्रों के माध्यम से लगातार यह जानकारी मिल रही है कि बोनस भुगतान पंचवर्षीय फार्मूले के आधार पर किया जाएगा और सीधे खातों में राशि भेज दी जाएगी। इस फैसले से कर्मचारियों में गहरा रोष है, क्योंकि उनका कहना है कि ऐसा समझौता केवल स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) में हुआ है, जबकि अन्य किसी संयंत्र में यह व्यवस्था नहीं है।
संघ पदाधिकारियों ने कहा कि अन्य महारत्न और नवरत्न कंपनियों में बोनस में हर साल बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन सेल में यह व्यवस्था कर्मचारियों के साथ अन्यायपूर्ण है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि बोनस समझौते में बदलाव नहीं किया गया तो मजदूर संघ आंदोलन और निर्णायक लड़ाई के लिए बाध्य होगा।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कर्मचारियों के लंबित एरियर्स और इंसेंटिव भुगतान को लेकर प्रबंधन शीघ्र एनजेसीएस (राष्ट्रीय संयुक्त समिति) की बैठक बुलाकर ठोस निर्णय ले। इन सभी मांगों को लेकर जल्द ही प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
बैठक में महामंत्री चन्ना केशवलू, उपाध्यक्ष आई. पी. मिश्रा, डिल्ली राव, मृगेंद्र कुमार, सुधीर गडेवाल, जगजीत सिंह, संयुक्त महामंत्री वशिष्ठ वर्मा, प्रदीप पाल, अनिल गजभिये, जोगिंदर कुमार, हरीशंकर चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष रवि चौधरी, सचिव ए. वेंकट रमैया, संतोष सिंह, अखिलेश उपाध्याय, संजय कुमार साकुरे, संतोष जगन्नाथ नाले, वेगी अविनाश, वीरेंद्र गोस्वामी, विजय शर्मा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।