Print this page

विधायक ललित चंद्राकर और आयुक्त मोनिका वर्मा के नेतृत्व में रिसाली में भव्य तिरंगा यात्रा

  • Ad Content 1

   भिलाई। राष्ट्रव्यापी हर घर तिरंगा अभियान के तहत नगर पालिक निगम रिसाली में बुधवार को भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर और निगम आयुक्त मोनिका वर्मा ने किया। इस अवसर पर निगम क्षेत्र के नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज भी वितरित किया गया।

सुबह रिसाली निगम मुख्य कार्यालय से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ हुआ, जिसे निगम आयुक्त मोनिका वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा में शामिल कर्मचारी, पार्षद और बड़ी संख्या में नागरिक देशभक्ति के जयकारे लगाते हुए वार्ड-13 टंकी मरोदा, वार्ड-14 मरोदा टैंक, मरोदा सेक्टर पूर्व, मरोदा सेक्टर पश्चिम होते हुए रिसाली सेक्टर पश्चिम और डीपीएस रिसाली मार्ग से गुजरते हुए मैत्री नगर परशुराम चौक पहुंचे।

यहां विधायक ललित चंद्राकर ने परशुराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पैदल पदयात्रा शुरू की। यात्रा जोहार चौक पहुंची, जहां शहीद रजनीकांत की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष शैलेन्द्र साहू, पार्षद सुनंदा चंद्राकर, रमा साहू, सारिका साहू, शीला नारखेड़े, डॉ. सीमा साहू, सांसद प्रतिनिधि दीपक पप्पू चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष राजू जंघेल, अनुपम साहू समेत सैकड़ों नागरिक मौजूद थे।

जवानों का उत्साह और ध्वज वितरण
तिरंगा यात्रा में नगर पालिक निगम रिसाली के कर्मचारियों और नागरिकों के साथ-साथ सीआईएसएफ के लगभग 30 जवानों ने भी भाग लिया। वे “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के उद्घोष करते हुए मार्च कर रहे थे। यात्रा के दौरान कृष्ण टॉकिज रोड स्थित एस टू एस शैक्षणिक संस्थान की ओर से निगम को लगभग 1500 राष्ट्रीय ध्वज प्रदान किए गए, जिन्हें नागरिकों के बीच वितरित किया गया।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ