Print this page

एसएमएस-3 में विविध गतिविधियों के साथ राजभाषा पखवाड़ा-2025 का भव्य आयोजन

  • Ad Content 1

   भिलाई।शौर्यपथ ।  भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप-3 (एसएमएस-3) में 19 से 23 अगस्त 2025 तक राजभाषा पखवाड़ा-2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। हिंदी भाषा के संवर्धन एवं प्रचार-प्रसार को प्रोत्साहित करने हेतु आयोजित इस पखवाड़े का शुभारंभ मुख्य महाप्रबंधक त्रिभुवन बैठा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उप प्रबंधक (राजभाषा) जितेन्द्र दास मानिकपुरी, वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।

प्रतियोगिताओं में दिखा उत्साह

पखवाड़े के दौरान राजभाषा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें—

  • जेड.एन.एस. नोट राइटिंग प्रतियोगिता

  • रूपांतरण प्रतियोगिता (अंग्रेजी से हिंदी)

  • निबंध प्रतियोगिता

  • स्लोगन प्रतियोगिता (सुरक्षा, पर्यावरण, उत्पादन एवं राजभाषा पर केंद्रित)

  • स्व-रचित कविता वाचन प्रतियोगिता

  • तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता (सुरक्षा, पर्यावरण, उत्पादन, राजभाषा, स्वास्थ्य, जीवन शैली एवं सामाजिक सरोकारों पर आधारित)

इन प्रतियोगिताओं में विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं ठेका श्रमिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने की दिशा में सकारात्मक संदेश दिया।

विजेताओं को मिला सम्मान

23 अगस्त 2025 को हुए समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आयोजन के दौरान यह संदेश प्रमुख रहा कि हिंदी केवल राजभाषा ही नहीं, बल्कि कार्यकुशलता और एकता का भी सशक्त माध्यम है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ