Print this page

"रायपुर पहुंचते ही प्रधानमंत्री मोदी ने तीजन बाई के घर फोन कर पूछा हाल-चाल, जताई हर संभव मदद की भावना"

  • Ad Content 1

"छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय मंच से लोकगायक तीजन बाई की सेहत की ली जानकारी, परिजनों से करीब 1 मिनट 18 सेकंड की हुई बात"

  "प्रधानमंत्री के पूछते ही प्रशासन सतर्क, डॉक्टरों की टीम घर पहुंची, परिवार ने जताया आभार – बोले, कभी नहीं था ऐसा विश्वास…"

 

  दुर्ग। शौर्यपथ। छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर राज्य स्थापना के गौरवशाली 25 वर्षों के जश्न के बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए दुर्ग जिले के गलियारी गांव स्थित विश्वविख्यात पंडवानी गायिका और पद्म विभूषण से सम्मानित तीजन बाई के परिवार से फोन पर संपर्क किया। प्रधानमंत्री मोदी ने तीजन बाई की बहू वेणु देशमुख से बातचीत कर गायिका की सेहत के बारे में विस्तृत जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

   वेणु देशमुख ने बताया, "प्रधानमंत्री के सचिव ने कॉल कर कहा कि मोदी जी खुद बात करना चाहते हैं। उनकी आवाज सुनकर हम सभी आश्चर्यचकित रह गए। प्रधानमंत्री ने लगभग 1 मिनट 18 सेकंड तक हमारे परिवार से तीजन बाई की तबीयत का पूरा हाल जाना और कहा कि यदि किसी भी प्रकार की जरूरत हो तो वे हमेशा मदद के लिए तत्पर हैं। प्रधानमंत्री की भावनात्मक बातों से पूरा परिवार भावुक हो गया।

  "जानकारी सामने आते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया और स्वास्थ्य अधिकारियों तथा कलेक्टर की टीम ने तीजन बाई के घर पहुंचकर उनका हाल जाना। 

   परिवार ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए एक सदस्य के लिए सरकारी नौकरी की मांग की भी रखी। प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं मिलने की इच्छा भी जताई, पर वक्त के अभाव में यह संभव नहीं हो सका।तीजन बाई की नाजुक सेहत और परिवार की बातें अब पूरे देश में चर्चित हैं, और मोदी की इस व्यक्तिगत पहल ने छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के इस ऐतिहासिक पल को और भी खास बना दिया है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ