दुर्ग / शौर्यपथ / प्रदेश के स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी मंत्री तथा दुर्ग विधानसभा क्षेत्र के विधायक गजेन्द्र यादव आज प्रदेश सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल और उपलब्धियों पर मीडिया के साथ विस्तृत चर्चा करेंगे। यह महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता शनिवार, 06 दिसंबर 2025 को दोपहर 12 बजे, शिवनाथ नदी के समीप स्थित वृन्दावन होटल में आयोजित की जाएगी।
सरकार द्वारा बीते दो वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में किए गए विकास कार्यों, सुधारों और नीतिगत पहल की जानकारी को जनता तक पहुँचाने के उद्देश्य से यह संवाद आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान मंत्री श्री यादव प्रदेश की स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी विभागों में हुए बदलावों व उपलब्धियों के साथ ही दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में चल और पूर्ण हो चुके विकास कार्यों का विवरण भी मीडिया के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
माना जा रहा है कि मंत्री यादव शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता सुधार, ग्रामीण उद्योगों के पुनरोद्धार, रोजगार सृजन, न्यायिक सेवाओं में सुगमता और स्थानीय स्तर पर किए गए महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों पर विस्तृत जानकारी देंगे। साथ ही आगामी योजनाओं और सरकार की भविष्य की प्राथमिकताओं पर भी चर्चा की संभावना है।
प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में होने वाली इस प्रेसवार्ता को सरकार के दो वर्षीय कार्यकाल का ‘जवाब-सजग संवाद’ माना जा रहा है, जिसमें विकास की गति, योजनाओं की प्रभावशीलता और जनता तक पहुँचाए गए लाभों पर प्रमुख रूप से फोकस रहेगा।