दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सिद्धार्थ नगर में वरिष्ठ पार्षद मदन जैन ने वार्ड 31 एव 34 के समस्त कोरोना योद्धा व सुपर वाइजर एव सफाई कामगारों जिन्होंने जान को जोखिम में डालकर शहर को साफ सफाई करते है,उनका आज पार्षद मदन जैन ने वार्ड 31 में सिद्धार्थ नगर काली मंदिर के पास सफाई सुपर वाइजर एव सफाई कामगारों का स्वागत व सम्मान कर सेनिटाइजर एवं मास्क का वितरण किया ।
उन्होंने सफाई कामगारो का आभार व्यक्त और स्वागत करते हुए कहा मैं सफाई कामगारों से बहुत खुश हूँ, उन्होंने जान जोखिम में डालकर वार्डो में नाली,स?क को साफ रखा ,सफाई कामगारों का सहयोग मैं अपने जीवन काल में नही भुला सकता। महापौर धीरज बाकलीवाल ने भी दुर्ग निगम के कोरोना योद्धाओं के रूप में काम करने वाले सभी सफाई कामगारों वाहन चालकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा हम आभारी हैं कि पूरे कोरोना काल में कोरोना योद्धाओं ने हमारे साथ मिलकर दृढ़ता से कार्य किया है जो काबिले तारीफ है और उन्हें इस कोरोना काल के रुप में हमेशा याद रखा जाएगा ।