Print this page

महामारी और बिमारियों से बचाने स्वास्थ्य प्रभारी खोखर ने जोन 3 के निरीक्षक, सुपरवाईजरों की ली बैठक

दुर्ग / शौर्यपथ /  शहर के पटरीपार क्षेत्र के वार्डो में अभियान चलाकर क्षेत्र वासियों को महामारी और बीमारी से बचाया जाएगा। इसे अंतर्गत नालियों की साफ-सफाई के साथ ही दवाई का छिड़काव और एहतियात बरतने अपील की जाएगी। डेंगू, मलेरिया, पीलिया से बचाव के लिए घर-घर जाकर क्लोरिन टेबलेट का वितरण तथा गली-गली में दवाई का छिड़काव की जाएगी। इस संबंध में आज स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर द्वारा महापौर धीरज बाकलीवाल के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग के जोन 3 के स्वच्छता निरीक्षक और सफाई सुपरवाईजरों की बैठक लेकर आवश्यक तैयारी और योजना बनाने निर्देश दिये। बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक राजेन्द्र सराटे, तथा सभी सुपरवाईजर उपस्थित थे। 
बैठक में स्वास्थ्य प्रभारी श्री खोखर ने कहा आने वाले समय में बारिश का मौसम रहेगा। बारिश के समय होने वाले परेशानी को ध्यान में रखते हुये सभी सुपरवाईजर एलर्ट रहेंगें। अपने-अपने वार्डो की स्वच्छता के लिए योजना बनायें। वार्डो के अंदर से लेकर बाहर तक की सभी नालियों की बेहतर सफाई के साथ मच्छर उन्मूलन के लिए मैलाथियान दवाई का छि़काव, डेंगू महामारी के लिए टॉमीफास दवाई का छि?काव और वितरण तथा मलेरिया के लिए क्लोरिन टैबलेट वितरण की दिनवार कार्यक्रम बनायें। उन्होनें कहा सफाई के दौरान वार्डो में लोगों को समझाईश देगें कि वे कूलर सहित अन्य जगहों पर पानी का भराव ना होनें दें और उसका स्वयं भी निरीक्षण कर कार्यवाही करेगें। 
Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ