रायपुर / शौर्यपथ / राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में डॉ. बंश गोपाल सिंह कुलपति पं. सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर ने भेंट कर उन्हें विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह (वर्चुअल) समारोह के लिए आमंत्रित किया। यह समारोह 4 अगस्त 2021 को वर्चुअली आयोजित किया जाएगा, जिसमें राज्यपाल एवं कुलाधिपति सुश्री उइके समारोह की अध्यक्षता करेंगी। समारोह में पीएचडी उपाधि एवं स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और पदक दिए जाएंगे।