रायपुर / शौर्यपथ / कलेक्टर डा एस भारती दासन ने रायपुर जिले के रोकथाम और बचाव की दृष्टि से नगर निगम रायपुर, बीरगांव, सहित अन्य नगरीय निकायों और जनपदो के लिए वार्ड वार एक्टिव सर्विलेंस टीम का गठन किया है। ये टीम सर्वेक्षण करने के साथ कोरोना से बचाव और रक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाने जैसे कार्य में सहायता करेगी । रेडक्रास सोसायटी के सभाकक्ष में आज 12 मई को नगर निगम रायपुर के टीम और रिजर्व टीम का 4 पालियो में प्रशिक्षण होगा। इस संबंध में आज फील्ड के मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण हुआ। जिला कार्यकम अधिकारी एवं नोडल अधिकारी ए के पाण्डेय ने बताया कि वार्ड नं 1 से 30 के लिए दोपहर 12 बजे से, वार्ड नं 31 से 60 तक 1.30 बजे से, वार्ड नं 61 से 70 तक दोपहर 3 बजेसे और रिजर्व टीम को शाम 4 बजे से प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी तरह अन्य निकायों और जनपद के लिए भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।