रायपुर / शौर्यपथ / उपमुख्यमंत्री अरुण साव मंगलवार को रायपुर में मैट्स यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा बालोद जिले के गुण्डरदेही में सेन समाज के समारोह में शिरकत करेंगे।
उपमुख्यमंत्री साव सुबह 11:05 बजे मैट्स विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद सुबह 11:45 बजे शासकीय निवास स्थान पहुंचेंगे। वहीं दोपहर 2 बजे गुण्डरदेही के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 3:30 बजे धमतरी चौक में आयोजित जिला स्तरीय विशाल सेन जयंती समारोह में सम्मिलित होंगे।