Print this page

डीडी नगर थाना क्षेत्र में अनैतिक व्यापार का खुलासा – 08 युवतियों के खिलाफ मामला दर्ज, 05 गिरफ्तार

  • Ad Content 1

रायपुर / शौर्यपथ /
कार्रवाई के मुख्य बिंदु:
1. अपराध दर्ज: *   थाना डीडी नगर क्षेत्र में अनैतिक व्यापार करने वाले 8 युवतियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। *   इनमें से 5 युवतियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है।
2. वीडियो वायरल: *   05 जून 2025 की रात्रि में महादेव घाट के विसर्जन कुंड के पास कुछ लड़के और लड़कियों के बीच लड़ाई-झगड़ा और मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। *   इस वीडियो की जांच के दौरान अनैतिक व्यापार में संलिप्तता के साक्ष्य मिले।
3. मोबाइल जांच: *   घटना में संलिप्त युवतियों के मोबाइल फोन की जांच में वाट्सएप चैटिंग में फोटो और रेट लिखे हुए मिले। *   विभिन्न ग्राहकों के साथ विभिन्न स्थानों पर भेजने के संबंध में चैटिंग भी मिली।
4. अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम: *   अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत अपराध क्रमांक 237/25 धारा 4, 5, 7 के तहत कार्यवाही की गई।

राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र में अनैतिक गतिविधियों में लिप्त युवतियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 08 युवतियों पर मामला दर्ज कर 05 को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 03 युवतियां फरार हैं। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब महादेव घाट विसर्जन कुण्ड के पास कुछ युवक-युवतियों के बीच झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
 घटना 5 जून की रात करीब 1 बजे की है, जब वायरल वीडियो में मारपीट होती नजर आई। प्रकरण में दोनों पक्षों की शिकायत पर अपराध क्रमांक 228/25 और 233/25 दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। इसी दौरान पुलिस को संदेहास्पद गतिविधियों के चलते 5 युवतियों को थाना बुलाकर पूछताछ की गई।
  पूछताछ के दौरान जब पुलिस ने उनके मोबाइल की जांच की, तो उसमें अनैतिक व्यापार से जुड़े साक्ष्य – जैसे विभिन्न ग्राहकों के साथ चैटिंग, फोटो, तथा रेट लिस्ट – पाए गए। युवतियों द्वारा ग्राहकों को विभिन्न स्थानों पर भेजे जाने की बातचीत और सौदेबाज़ी के स्क्रीनशॉट्स भी मिले।
  इन पुख्ता प्रमाणों के आधार पर थाना डीडी नगर में अपराध क्रमांक 237/25 के तहत अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा 4, 5, 7 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। तत्पश्चात पुलिस ने 05 युवतियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया, जबकि 03 अन्य युवतियां फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
  इस कार्रवाई को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के निर्देशन, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती श्री राजेश देवांगन, उप पुलिस अधीक्षक IYW श्रीमती रूचि वर्मा, और थाना प्रभारी डीडी नगर के नेतृत्व में अंजाम दिया गया।
 पुलिस ने इस त्वरित कार्रवाई को समाज हित में एक बड़ी सफलता बताया है। विवेचना अभी जारी है और पुलिस फरार आरोपियों को जल्द ही पकड़ने का दावा कर रही है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ