Print this page

मुख्यमंत्री साय की आज दिनभर व्यस्त दिनचर्या: रायपुर में बैठकें, सम्मेलनों और जनसम्पर्क कार्यक्रमों में रहेगे सक्रिय

  • Ad Content 1

  रायपुर /शौर्यपथ संवाददाता /
   छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शनिवार को राजधानी रायपुर में विभिन्न शासकीय एवं राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल होकर दिनभर अत्यंत व्यस्त नजर आयेंगे । उनकी दिनचर्या में शासन, संगठन, और जनप्रतिनिधियों से जुड़े अहम मुद्दों पर संवाद, समीक्षा और निर्णय शामिल रहेगे।
  मुख्यमंत्री दोपहर 1:30 बजे अपने सिविल लाइन स्थित निवास से कार्यक्रमों की श्रृंखला के लिए रवाना हुए।
? मुख्यमंत्री की आज की प्रमुख गतिविधियाँ इस प्रकार :

    01:40 PM – होटल बेबीलोन इंटरनेशनल, जीई रोड, रायपुर पहुंचकर राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक - छत्तीसगढ़ क्षेत्र का शुभारंभ एवं संबोधन
    02:30 PM – कार्यसमिति बैठक में भागीदारी जारी
    02:40 PM – होटल से प्रस्थान कर सिविल लाइन स्थित निवास आगमन
    06:30 PM – नवीन मुख्यमंत्री निवास, अटल नगर रायपुर पहुंचना
    07:00 PM – विधायक दल की बैठक
    09:00 PM – आराम और आतिथ्य
    09:30 PM – नवीन मुख्यमंत्री निवास से प्रस्थान कर सिविल लाइन निवास आगमन
    10:00 PM – रात्रि विश्राम

?️ राजनीतिक और प्रशासनिक महत्व:
 राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विकास कार्यों, संगठन की मजबूती, और जनकल्याण की दिशा में उठाए जा रहे कदमों के विषय में चर्चा । वहीं विधायक दल की बैठक में आगामी रणनीतियों और जमीनी कार्यों पर चर्चा की संभावना ।
 मुख्यमंत्री साय के आज के कार्यक्रमों से यह संदेश स्पष्ट जाता है कि उनकी सरकार और संगठन दोनों स्तरों पर गति, संवाद और संकल्प के साथ कार्य कर रहे हैं।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ