Print this page

रायपुर में सुगम यातायात का ब्लूप्रिंट—रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट तक बनेगा निर्बाध कॉरिडोर, 173 करोड़ का नया फ्लाईओवर मंजूर

  • Ad Content 1

रायपुर / शौर्यपथ / राजधानी रायपुर के यातायात तंत्र को अधिक सुगम बनाने और रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट तक निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। उप मुख्यमंत्री, लोक निर्माण एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव की पहल पर शहर में कई महत्वपूर्ण फ्लाईओवर्स की योजना पर तेजी से काम शुरू किया गया है। इसी कड़ी में आज जी.ई. रोड पर गुरू तेगबहादुर उद्यान से नेताजी सुभाष चौक होते हुए गुरूनानक चौक तक फोरलेन फ्लाईओवर निर्माण के लिए 173 करोड़ रुपए की मंजूरी प्रदान की गई।
करीब 1.5 किलोमीटर लंबा और 16.61 मीटर चौड़ा यह फोरलेन फ्लाईओवर रायपुर के सबसे व्यस्त मार्गों में से एक पर यातायात का दबाव काफी कम करेगा। इसके शुरू होने से शंकर नगर चौक, केनाल रोड क्रॉसिंग और गुरूनानक चौक पर रोजाना होने वाली जाम की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी। नगर घड़ी चौक से निकलने वाला यातायात सीधे तेलीबांधा थाने तक निर्बाध रूप से पहुंचेगा और अटल एक्सप्रेस-वे से जुड़कर सीधे एयरपोर्ट की ओर प्रवाहित होगा।

एक्सप्रेस-वे से एयरपोर्ट कनेक्टिविटी और मजबूत

यातायात सुधार कार्यों की श्रृंखला में फुंडहर चौक पर भी फ्लाईओवर का प्रस्ताव तैयार है, जबकि फुंडहर चौक से व्ही.आई.पी. रोड (एयरपोर्ट रोड) तक अटल एक्सप्रेस-वे को जोड़ने वाले फ्लाईओवर को पहले ही स्वीकृति मिल चुकी है। इस निर्माण कार्य की प्रक्रियाएं अंतिम चरण में हैं और जल्द ही कार्य आरंभ होगा।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आगे पी.टी.एस. चौक में भी फ्लाईओवर निर्माण का विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर आगामी वित्तीय वर्ष 2026–27 के बजट में शामिल करने के निर्देश दिए हैं। इन सभी फ्लाईओवर्स के बन जाने से रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट तक एक सतत और बिना रुकावट वाला मार्ग विकसित होगा।

राजधानी के लिए बड़ा यातायात सुधार

ये परियोजनाएँ न केवल शहर के ट्रैफिक को सुव्यवस्थित करेंगी, बल्कि—दैनिक आवागमन का समय कम होगा,दुर्घटनाओं का जोखिम कम होगा ,शहर के व्यस्त चौराहों पर भीड़भाड़ समाप्त होगी ,एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी और बेहतर होगी ,नगरीय विकास की नई दिशा तैयार होगी . रायपुर के विकास को नई गति देने वाले ये फ्लाईओवर प्रोजेक्ट शहर को स्मार्ट, सुरक्षित और सुगम यातायात वाली राजधानी के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होंगे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ