Print this page

'तुंहर सरकार तुंहर द्वार' शिविर में हंगामा करने पहुँचे भाजपा के सचिन मेघानी को युवा काँग्रेस नेता मोहम्मद चाँद ने खदेड़ा- महापौर एजाज ढेबर एवं आकाशदीप शर्मा के मौजूदगी में शिविर के दौरान हंगामा करने का प्रयास Featured

  • Ad Content 1

आशीष तिवारी शौर्यपथ रायपुर से.. रायपुर। काँग्रेस सरकार की चल रही 'तुंहर सरकार तुंहर द्वार' शिविर में अरविंद दीक्षित वार्ड न्यू राजेन्द्र नगर में चल रहे पार्षद एवं जोन अध्यक्ष आकाशदीप शर्मा एवं रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर जी कार्यकर्ताओं के साथ शिविर में वार्डवासियों को राशन कार्ड,आयुष्मान कार्ड,पट्टा,लोन, बिजली,पानी आदि किसी भी समस्याओं पर तत्काल निराकरण करने की जानकारी दे रहे थे। तभी भाजपा नेता सचिन मेघानी अपने साथियों संग शिविर में पहुँच कर हंगामा करने का प्रयास एवं नारेबाजी करने लगे एवं माहौल को खराब करने का प्रयास किया। जिस पर काँग्रेस के कार्यकर्ता मोहम्मद चाँद ने अपने साथियों संग सचिन मेघानी को समझाने का प्रयास किया कि शिविर में शांति बनाए रखे एवं जरूरतमंद वार्डवासी जो अपनी समस्या को लेकर आये हैं उन्हें भ्रमित करने का प्रयास ना करें। लेकिन भाजपा के सचिन मेघानी नही माने एवं बार बार काँग्रेस कार्यकर्ताओं के समझाईश देने के बाद भी वो अपने जिद पर अड़े रहे एवं नारेबाजी करने लगे। सचिन मेघानी ने महापौर एजाज ढेबर से भी बेफजूल के सवाल करने शुरू किए की 2 साल से सत्ता में आने के बाद काँग्रेस सरकार ने किया क्या है छत्तीसगढ़ में, जिस पर महापौर ने सचिन मेघानी को करारा जवाब देते हुए कहा कि 15 साल में आपकी भाजपा सरकार ने क्या किया छत्तीसगढ़ की जनता के लिए। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी एवं समझाईश पर भी ये भाजपा के कार्यकर्ता शांत नही हो रहे थे तथा बार बार मर्यादाओं का उल्लंघन कर शिविर में माहौल खराब करने का प्रयास करते ही रहे। वार्डवासियों ने भी सचिन मेघानी से कहा कि हम अपनी छोटी छोटी समस्याओं की जानकारी एवं उनके हल के लिए आये हैं कृपया इस वक़्त कम से कम राजनीति ना करें, फिर भी सचिन मेघानी नही माने और अपने साथियों संग बार बार उसी बात पर अड़े रहे। अंत मे युवा काँग्रेस के नेता मोहम्मद चाँद ने सचिन मेघानी को और उनके साथियों का वहाँ से खदेड़ा तब जा कर शिविर में आये वार्डवासियों की समस्याओं का निराकरण करना शुरू हुआ एवं शिविर का आयोजन सफल रहा। इस सफल आयोजन में फहीम शेख जिलामहासचिव,युवा नेता मोहम्मद मतलूब कुरेशी, अंकित ठाकुर, मयंक सेन,राजेश श्रीवास्तव, अर्जुन,विभाष ठाकुर,जैनुल खान,अभिषेक, राजीव एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ