आशीष तिवारी शौर्यपथ रायपुर
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अनुसंधान विभाग के फर्जी लेटर हेड पर मनगढ़न्त फर्जी निर्देश न्यूज़ बना कर बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गैर जिम्मेदाराना तरीके से बयान देने पर छत्तीसगढ़ असंगठित कामगार काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडेय तथा संगठन के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा के नेता जगत प्रकाश नड्डा, स्मृति ईरानी, संबित पात्रा,संगठन महामंत्री बी. एल संतोष तथा राष्ट्रीय पदाधिकारियों पर शिकायत कर एफ. आई.आर दर्ज करवाई है।
इनके विरुद्ध धारा 124A,153A,295A,298,499,503,504,505 लगाए जाने तथा कार्यवाही करने की माँग की गई है। पुरानी बस्ती थाने में थाना प्रभारी राजेश सिंह के समक्ष शिकायत करने पहुँचे काँग्रेस के असंगठित कामगार काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडेय,किसान काँग्रेस के सौरभ निर्वाणी,असंगठित कामगार के जिला पदाधिकारी प्रशांत ठाकुर,राजू साहू ,हेमंत देवांगन,सत्यम शुक्ला आदि कार्यकर्ता पुरानी बस्ती थाने में मौजूद रहे।