पटना / शौर्यपथ / चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर अपनी हाजिरजवाबी व व्यंग्य के जरिए अक्सर केंद्र व बिहार सरकार पर तंज कसते हैं. आज (शुक्रवार) एक बार उन्होंने एक ट्वीट के जरिए देश के मौजूदा हालातों का जिक्र किया और चीन बता दें कि प्रशांत किशोर बिहार में कोरोनावायरस के मामलों को लेकर लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने ट्वीट किया था, 'देश में सबसे कम टेस्टिंग, 7-9 फीसदी पॉज़िटिव केस दर और 6 हज़ार से ज़्यादा केस के बावजूद बिहार में कोरोना के बजाय चुनावों की चर्चा है. तीन महीनों से कोरोना के डर से अपने आवास से ना निकलने वाले नीतीश कुमार समझते हैं कि लोगों के घरों से निकलकर चुनाव में भाग लेने में कोई ख़तरा नहीं है.'
बता दें कि प्रशांत किशोर बिहार में कोरोनावायरस के मामलों को लेकर लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने ट्वीट किया था, 'देश में सबसे कम टेस्टिंग, 7-9 फीसदी पॉज़िटिव केस दर और 6 हज़ार से ज़्यादा केस के बावजूद बिहार में कोरोना के बजाय चुनावों की चर्चा है. तीन महीनों से कोरोना के डर से अपने आवास से ना निकलने वाले नीतीश कुमार समझते हैं कि लोगों के घरों से निकलकर चुनाव में भाग लेने में कोई ख़तरा नहीं है.'
प्रशांत किशोर ने एक अन्य ट्वीट में लिखा था, 'बिहार का भाग्य बदलने के लिए मोदी जी ने 1.25 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की थी. सुना है बिहार को ये पैकेज मिल चुका है! भाग्य बदलने की बात छोड़िए, लोग तो हैरान हैं कि किसी को इसकी खबर तक नहीं नीतीश कुमार जी, कम से कम आप अपने नेता अमित शाह जी के इस दावे की पुष्टि तो कर दीजिए.'
गौरतलब है कि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक वर्चुअल रैली के जरिए चुनावी प्रचार अभियान का आगाज किया था. वहीं दूसरी ओर मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल भी चुनाव को लेकर कमर कस चुका है.