Print this page

भीषण विस्फोट के कुछ सप्ताह बाद बेरूत बंदरगाह पर लगी भीषण आग

  • Ad Content 1

नई दिल्ली / शौर्यपथ / बेरूत बंदरगाह पर गुरुवार को भयानक आग लग गई. आग के कारण पोर्ट पर ऊंची-ऊंची लपटें उठती हुई देखीं गई. एएफपी संवाददाता के अनुसार, पिछले माह विस्?फोटों के कारण थर्राए बेरूत में यह दूसरी बड़ी घटना है. इस विस्?फोट में कम से कम 190 लोगों को जान गंवानी पड़ी थी.पिछले माह हुआ यह विस्फोट इतना शक्ति?शाली था कि शहर के कई हिस्से हिल गए थे. धमाके की वजह से घरों की ख?िड़कियों के कांच तक टूट गए. पोर्ट पर बड़ी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट रखे जाने के कारण यह विस्?फोट हुआ था.
गुरुवार को पोर्ट पर धुएं के उठते गुबार ने लोगों को एक माह पहले के हादसे की याद ताजा कर दी. सेना के अनुसार, गोदाम में लगे ऑयल और टायरों में आग लगने के कारण यह हादसा हुआ.

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ