नई दिल्ली / शौर्यपथ / हैदराबाद आंध्रप्रदेश की एक युवती की अमेरिका में दुर्घटनावश फिसलकर एक वाटरफॉल से गिरने के कारण मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, अपने मंगेतर के साथ सेल्?फी लेने के दौरान यह युुुुवती फिसलकर वाटरफॉल से गिर गई.पोलावारापु कमला और उसका मंगेतर अपने अटलांटा स्थित रिश्?तेदार से मिलने के बाद घर लौट रहे थे, इस दौरान वे बाल्?ड रिवर के पास रुके. एक सेल्?फी लेने के दौरान य जोड़ा फिसलकर वाटरफॉल से गिर गया. मंगेतर को तो बचा लिया गया, वहीं कमला बेहोशी की हालत में मिलीं. हरसंभव प्रयास के बावजूद उन्?हें बचाया नहीं जा सका.
महिला के शव को भारत लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. हादसे के कारण कमला के माता-पिता सदमे की सी हालत में हैं. उसकी मां ने बताया, 'कमला ने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी और वह आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका गई थी, यहां तक की वहां उसकी नौकरी भी लग गई थी.Ó
कमला के पिता के अनुसार, तेलुगु एसोसिएशन ने शव को भारत लाने में मदद का आश्?वासन दिया है. कमला की बहन शादीशुदा है और चेन्?नई में रहती है. परिवार कृष्?णा डिस्ट्रिक्?ट के गुडावेलुरु में रहता है. ग्रेजुएशन के बाद कमला अमेरिका गई थी और वहां एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करती थी.