Print this page

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में हुए बस हादसे पर शोक व्यक्त किया

नई दिल्ली /शौर्यपथ /राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने उत्तराखंड के अल्मोडा में हुए दुखद बस हादसे पर दुख व्‍यक्‍त किया है।
    राष्ट्रपति ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि यह दिल दहला देने वाली घटना है जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित इतने सारे लोगों की जान चली गई। राष्ट्रपति ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
    प्रधानमंत्री ने सड़क दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। श्री मोदी ने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत तथा बचाव के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है।
    प्रधानमंत्री ने प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ