नई दिल्ली /शौर्यपथ /नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने आज कहा कि भारत ने वर्ष 2030 तक 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने के अपने लक्ष्य में 90 गीगावाट सौर क्षमता स्थापित कर ली है। श्री जोशी नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के सातवें सत्र के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने 37 दशमलव 5 गीगावाट की नवीकरणीय क्षमता वाले 50 सौर पार्कों को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष वैश्विक सौर क्षेत्र के लगभग दो टेरावाट स्थापित सौर फोटोवोल्टिक क्षमता तक पहुंचने की पूरी संभावना है।
इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का सम्मेलन भारत की अध्यक्षता और फ्रांस की सह-अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में सदस्य देशों के सीमित ऊर्जा वाले क्षेत्रों में सौर ऊर्जा की स्थापना में तेजी लाने के तरीकों के बारे में मुख्य रूप से चर्चा की जाएगी।