Print this page

मध्यप्रदेश में बैंक, ज्वैलरी शॉप में प्रवेश के समय कुछ देर के लिए हटाना होगा मॉस्क ताकि...

  • Ad Content 1

भोपाल/ शौर्यपथ / मध्यप्रदेश में पुलिस मुख्यालय ने ये आदेश दिए हैं कि लॉकडाउन खुलने पर सुनार की दुकानें, शोरूम एवं नकदी लेन-देन करने वाली लोन कंपनियों के दफ्तर में प्रवेश करते समय व्यक्ति को अपने चेहरे से मास्क (Mask) हटाना पड़ेगा ताकि वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में उसका चेहरा रिकॉर्ड हो सके और दुकान या कंपनी में अपना काम निपटाने के बाद फिर से सीसीटीवी कैमरे के सामने मास्क लगाएगा. पुलिस को मिले खुफिया अलर्ट के तहत अनलॉक-1 में अपराध बढ़ सकते हैं, इसलिए ये उपाय किये जा रहे हैं. यह मामला अपराध और बेरोजगारी से भी जुड़ा है, राज्य युवा आयोग के आंकड़े कहते हैं कि कोरोना वायरस के लॉकडाउन में प्रदेश के 12 लाख युवा बेरोजगार हो गये, दो महीने में बेरोज़गारी दर 14 गुना तक बढ़ गई.
ऐसी ही हुई एक घटना के अंतर्गत भोपाल के कोहेफिजा इलाके में पिता का इलाज कराने आए एक किसान से बाइक सवार बदमाश 50 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए. इनकी शक्‍ल सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई लेकिन चेहरा ढंका होने के कारण लुटेरों की पहचान मुश्किल थी. राज्य में ऐसी वारदातें न बढ़ें,इसलिये पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर कहा है कि सभी थाना प्रभारी अच्छी क्वॉलिटी के कैमरे और उन्हें चालू करवाना सुनिश्चित करें. साथ ही ज्वैलरी शॉप,बैंक, वित्तीय संस्थानों में प्रवेश से पहले मॉस्क उतारकर सीसीटीवी में चेहरा रिकॉर्ड करवाना सुनिश्चित करें. इस संबंध में पुलिस कांस्‍टेबल मिलन सिंह ने कहा, 'सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए शख्‍स सीसीटीवी के सामने से जाएगा. मॉस्क नीचे करवाने से फोटो कैमरे में कैप्चर होगी. अगर कहीं घटना होती है तो उससे तस्वीर मिल सकती है.'

इस आदेश के बाद भोपाल के बैंकों में आनेवाले ग्राहकों को सीसीटीवी में चेहरा दिखाना पड़ रहा है, हालांकि उन्हें इस व्‍यवस्‍था से कोई शिकायत नहीं है. ग्राहक अनित सेन ने कहा, 'बहुत बढ़िया व्‍यवस्‍था है और हम इससे सहमत हैं.' एक अन्‍य ग्राहक अजय अग्रवाल ने कहा, 'ये सुविधा है मैं व्यापारी हूं, मुंह छिपाकर क्या क्या नहीं होता ये मास्क जरूरी है मैं समर्थन करता हूं.' बैंक कर्मचारी पंकज मालवीय ने कहा, 'पहले मास्क उतरवाते हैं, कैमरे में दिखाते हैं फिर सैनिटाइज करके अंदर जाने देते हैं.'

 

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ