आशीष तिवारी शौर्यपथ रायपुर
छत्तीसगढ़ काँग्रेस कसडोल विधायक एवं संसदीय सचिव शकुंतला साहू के जन्मदिन का मामला
रायपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ काँग्रेस की कसडोल विधायक एवं संसदीय सचिव शकुंतला साहू के जन्मदिन मनाने के लिए शासकीय आदेश जारी होने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। कल ही कसडोल विधायक शकुंतला साहू के जन्मदिन पर शासकीय आदेश जारी किए जाने पर भाजपा ने जमकर मामले पर प्रचार ,विरोध किया।
पलारी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने यह आदेश लिखित में जारी किया जिसमें कई छोटे बड़े अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। जिसपर 500 लोगों के आने की व्यवस्था की जा रही थी जिसमें जनपद पंचायत के सीईओ ने व्यवस्था जमाने के लिये अनुविभागीय अधिकारियों से लेकर उपअभियंता,तकनीकी सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर तक कि ड्यूटी टेंट लगाने,दरी बिछाने की व्यवस्था, मंच की व्यवस्था ,स्वागत,जलपान,पानी,स्वागत,सैनेटाइजर से लेकर स्थल की स्वच्छता,पार्किंग की व्यवस्था तक कि जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी गई थी।
सवाल ये कि दरी बिछाने के लिए इतनी पढ़ाई लिखाई का क्या महत्व- इस कार्यक्रम में इतने बड़े छोटे अधिकारियों की तैनाती पर सवाल ये उठ रहा है कि सिर्फ दरी बिछाने के लिए ही इन अधिकारियों की इतनी पढ़ाई लिखाई हुई है।
छत्तीसगढ़ काँग्रेस के राजनेता भी कह रहे:छत्तीसगढ़ काँग्रेस के बड़े राजनेता भी यह सवाल कर रहे कि इतना पढ़ लिख कर अधिकारी बनने के बाद अगर इन अधिकारियों को दरी बिछाने का ही कार्य करना है तो फिर इतना शिक्षित होने की तथा पढ़ने लिखने की जरूरत ही क्या है।