मनोरंजन /शौर्यपथ /बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान का पठान के जरिए हालिया कमबैक जबरदस्त रहा है. शाहरुख खान ने टीवी की दुनिया के जरिए बॉलीवुड के रास्ते खोलें और आज करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं. लेकिन शाहरुख के दिल की मल्लिका हैं उनकी लेडी लव गौरी खान जिनसे वो बेतहाशा प्यार करते हैं. वैसे तो सोशल मीडिया पर शाहरुख और गौरी गौरी की कई सारी तस्वीरें रोजाना वायरल होती रहती है लेकिन आज हम आपको लिए चलते हैं यादों के उन गलियारों में जहां इस जोड़ी को देखकर आप भी यही कहेंगे मेड फॉर ईच अदर. ये शाहरुख और गौरी की थ्रोबैक तस्वीरें हैं जिन्हें भले ही जमाने बीत गए हों लेकिन दोनों की आंखों में मोहब्बत आज भी उतनी ही नजर आती है जितनी इन तस्वीरों में दिखाई पड़ती है. 1 मिनट के लिए तो आप अपने पसंदीदा कपल को पहचान ही नहीं पाएंगे. रेडिट पर इस प्यारे से कपल की थ्रोबैक खूबसूरत तस्वीरें साझा की गई है जिसमें शाहरुख तो हैंडसम लग ही रहे हैं लेकिन गौरी भी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं दिख रही हैं.
पार्टी में पहली बार देखा और देखते ही रह गए
कहा जाता है कि दिल्ली में हुई एक कॉमन पार्टी में शाहरुख खान ने पहली बार गौरी को देखा और देखते ही उनके दीवाने हो गए थे. उस वक्त शाहरुख खान 19 साल के थे और गौरी महज 14 साल की. बस फिर क्या था, शाहरुख हर उस पार्टी में पहुंच जाते जहां गौरी होतीं और इस तरह शाहरुख खान ने धीरे धीरे गौरी का फोन नंबर भी हासिल कर लिया. वो शाहीन नाम के कोड वर्ड से गौरी को फोन करते ताकि घरवाले गलत ना समझें.
गौरी को लेकर बहुत पजेसिव थे शाहरुख खान
इस तरह धीरे धीरे शाहरुख और गौरी का प्यार बढ़ता गया. ये शाहरुख खान का पहला प्यार था और किस्मत देखिए कि आज शादी के इतने साल बाद भी शाहरुख गौरी के लिए इतनी ही दीवानगी रखते हैं. कहा जाता है कि अलग अलग धर्म होने के चलते गौरी के घरवाले शाहरुख से उनकी शादी को लेकर खिलाफ थे. वहीं शाहरुख गौरी को लेकर इतने पजेसिव हो गए थे कि उसके बिना रहने की सोच भी नहीं सकते थे. वो गौरी के घरवालों को राजी करने के लिए कुछ भी करने को तैयार थे और वाकई उन्होंने गौरी के घरवालों को मनाने के लिए हर किस्म का काम कर डाला. आखिरकार प्यार की जीत हुई और शाहरुख खान ने गौरी को अपना बना लिया.
शाहरुख और गौरी की दो बार हुई शादी
कहते हैं कि शाहरुख और गौरी की शादी दो बार हुई. एक बार हिंदू रीति रिवाज से और दूसरी बार मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह हुआ. शादी के संगीत में शाहरुख इतने खुश हो गए थे कि अपने ही संगीत में वो खूब जमकर नाचे. इसके बाद शाहरुख और गौरी मुंबई शिफ्ट हो गए. यहां उनकी जिंदगी में आर्यन आए और फिर सुहाना. देखा जाए तो शाहरुख खान की निजी जिंदगी किसी फिल्मी जिंदगी से कम नहीं है जहां दीवाना अपनी मोहब्बत के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहता है.