मनोरंजन / शौर्यपथ / अनीता हसनंदानी मां बनने वाली हैं। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी की खबर दी है। अब हाल ही में अनीता ने 39 की उम्र में मां बनने पर अपनी बात रखी है। ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अनीता ने कहा, 'मेरे दिमाग में कभी उम्र को लेकर को बात नहीं आई। कई लोगों ने मुझे कहा कि यह बहुत ही मुश्किल होगा। लेकिन जैसे ही मैंने नैचुरल तरीके से कन्सीव किया तो मुझे एहसास हुआ की उम्र तो बस एक नंबर है।'
अनीता ने बताया, 'आपको बस मेंटली और फिजिकली फिट होना चाहिए। जो नसीब में लिखा होता है, वो तो होता ही है। आज मैं और रोहित मेंटली और आर्थिक रूप से सेटल हैं इसलिए हम बच्चे के लिए तैयार हो गए।'
अनीता ने आगे कहा, 'फिलहाल कोविड की सिचुएशन काफी सीरियस है, लेकिन भगवान ने अगर आपके लिए कुछ प्लान किया है तो सब अच्छा ही होगा। बस आप शांत रहें और सब आसानी से हो जाता है।'
इससे पहले एक इंटरव्यू में अनीता से पूछा गया कि आपको और रोहित को कैसे लगा कि ये परफेक्ट टाइम है पैरेंट्स बनने का? अनीता ने कहा, 'सच कहूं तो हम इसके प्लान कर ही रहे थे। हमने इस साल के शुरुआत से ही पता था कि 2020 ही सही समय है और मुझे लगता है कि ये सब सही समय पर हुआ। भगवान ने सब बहुत ही खूबसूरती से प्लान किया।'
अनीता से पूछा कि इस खबर को सुनने के बाद उनके परिवार का कैसा रिएक्शन था? अनीता ने कहा, 'वे सभी इमोशनल हो गए और साथ ही खुश भी। उनके मिक्स इमोशन्स थे, लेकिन खुश ज्यादा थे।'
अनीता ने आगे कहा, 'एक नई शुरुआत होने वाली है। हमें बहुत कुछ करना है। अभी तो बस शुरुआत है।'