Print this page

रणबीर संग इस गुजराती फिल्म के रीमेक में काम करना चाहते थे ऋषि कपूर!

  • Ad Content 1

मनोरंजन / शौर्यपथ / बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है। आज भले ही वह इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन अपने फैन्स के दिलों में वह आज भी जीवित है। बताया जा रहा है कि वह बेटे रणबीर कपूर के साथ गुजराती फिल्म चाल जीवी लाइए के हिंदी रीमेक में काम करने वाले थे।
सोर्स ने बताया कि ऋषि कपूर ने यह फिल्म देखी थी और उन्हें बहुत आई थी। इसलिए जब उन्हें फिल्म के रीमेक के लिए संपर्क किया गया, तो उन्होंने दिलचस्पी दिखाई थी। यह भी बताया गया कि ऋषि ने रणबीर कपूर को भी फिल्म में बेटे की भूमिका निभाने के लिए मना लिया था। हालांकि, इस फिल्म को करने से पहले ही वह इस दुनिया को छोड़कर चले गए।
कोकोनट मोशन पिक्चर्स के सीईओ रितेश लालन ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, 'हां हम, ऋषि कपूर और रणबीर कपूर को इस फिल्म के हिंदी रीमेक में कास्ट करने के लिए प्लान बना रहे थे। हमने मार्च में लॉकडाउन से ठीक पहले ऋषि के मैनेजर से बात करने की शुरुआत की थी, लेकिन महामारी के कारण सब खराब हो गया। इसके बाद ऋषि कपूर गुजर गए। हालांकि, उन्होंने कहा कि इस फिल्म को लेकर रणबीर से अभी तक कोई बात नहीं है।
चाल जीवी लाइए फिल्म एक ऐसे बेटे की कहानी है, जो हमेशा काम में व्यस्त रहता है। वह अपने पिता की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए उन्हें वेकेशन पर लेकर जाता है। बताते चलें कि ऋषि कपूर और रणबीर कपूर फिल्म बेशरम में साथ काम किया था हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। इस फिल्म में नीतू कपूर ने ऋषि की पत्नी की भूमिका निभाई थीं।
ऋषि कपूर आखिरी बार फिल्म द बॉडी में नजर आए थे। वहीं, रणबीर कपूर की पिछली फिल्म संजू साल 2018 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म बड़ी सुपरहिट साबित हुई। अब उनकी अपकमिंग फिल्में ब्रह्मास्त्र और शमशेरा है जो एक के बाद एक रिलीज होंगी।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ