Print this page

पत्रकार गुलाब देशमुख की पत्नी प्रेमलता ने भरा आज नामांकन, क्षेत्र में माहौल

पत्रकार गुलाब देशमुख की पत्नी प्रेमलता ने भरा आज नामांकन, क्षेत्र में माहौल पत्रकार गुलाब देशमुख की पत्नी प्रेमलता ने भरा आज नामांकन, क्षेत्र में माहौल

दुर्ग ग्रामीण / शौर्यपथ / क्षेत्र क्रमांक 13 से प्रेमलता गुलाब देशमुख ने जनपद सदस्य के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। प्रेमलता स्वतंत्र पत्रकार गुलाब देशमुख की पत्नी है इस बार वे जनपद पंचायत सदस्य बनने भाग्य आजमा रही है उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग लगातार उनके पत्रकार पति को समस्या निवारण के लिए फोन करते हैं , कुछ मुद्दे वे मीडिया के माध्यम से उठाते हैं, कई मामलों को वे अपने स्तर पर निपटा लेते हैं, कई अधिकारी उनका नाम और काम देखकर भी समस्या निवारण करते हैं पर ऐसा होता है कि समस्याएं कई बार विपरीत होती है जो बिना नेतागिरी के होती ही नहीं उनके कार्यों को देखते हुए मुझे यह कदम बढ़ाना पड़ा है। क्षेत्र में समर्थन मिल रहा है। जीत हार अपनी जगह है पर संघर्ष तो किस्मत में लिखा हुआ है। बिना संघर्ष के जीवन कैसा, मेरे पति अपने लिए नहीं वंचित तबकों की आवाज उठाते है, कल मैं अगर जीत कर आऊंगी तो सदन में वे मुद्दे उठाएंगे, लोगों का काम बनेगा योजनाएं जमीन तक पहुंचेगी।इसलिए मुझे लगा कि समाज सेवा में उतरना चाहिए।
बहरहाल यहां उम्मीदवार और आने है अभी तक प्राप्त जानकारी अनुसार कुल 3 नामांकन दाखिल हुए है।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Saturday, 01 February 2025 07:02
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ