Print this page

छत्तीसगढ़ राज्य की सीनियर महिला हैंडबाल टीम 52वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता के प्री- क्वार्टरफईनल में पहुंची।

दुर्ग / शौर्यपथ / उत्तर प्रदेश हैंडबाल संघ द्वारा हैंडबाल एसोसिएशन इंडिया के तत्वावधान में 52वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन मंगलायतन क्रिकेट ग्राउण्ड, तीर्थधाम मंगलायतन के सामने, हनुमान चौकी, आगरा रोड, सस्नी, हाथरस (उत्तर प्रदेश) में दिनांक 7 से 11 मार्च 2024 तक आयोजित किया जा रहा है जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य की 20 सदस्यीय महिला हैंडबाल टीम भाग ले रही है।
  उपरोक्त चैंपियनशिप में लीग काम नॉकऑउट बेसिस पर मैचेस खेले जा रहे है जिसमे छत्तीसगढ़ महिला हैंडबॉल टीम को ग्रुप H में रखा गया है। ग्रुप H में छत्तीसगढ़ टीम के साथ बिहार, आंध्र प्रदेश एवं मध्य प्रदेश की टीमें शामिल है। दिनांक 07 मार्च 2024 को को छत्तीसगढ़ का पहला मैच बिहार के साथ खेला गया था जिसमे बिहार की टीम मध्यांतर तक 10 - 08 गोलों से आगे चलते हुए 23 - 17 गोलों से मैच पर अपना कब्ज़ा किया।
   आज दिनांक 08 मार्च 2024 को छत्तीसगढ़ का दूसरा मैच मध्य प्रदेश के साथ खेला गया जिसमे छत्तीगढ़ ने मध्यप्रदेश को 23 - 17 गोलों से पराजित किया, मध्यांतर तक छत्तीसगढ़ की टीम 12 - 05 गोलों से आगे थी।  छत्तीसगढ़ की तरफ से दिल्ना जॉर्ज ने 06 गोल, मुकेश्वरी ने 06 गोल, डी. रजनी ने 03 गोल एवं प्रिया ने 03 गोल किये।
   छत्तीसगढ़ का तीसरा मैच आँध्रप्रदेश के साथ खेला गया जिसमे छत्तीसगढ़ ने आँध्रप्रदेश को 29 - 09 गोलों से पराजित करते हुए प्री क्वार्टरफईनल में प्रवेश किया, मध्यांतर तक छत्तीसगढ़ की टीम 20 - 03 गोलों से आगे थी, छत्तीसगढ़ की ओर से प्रीती साहू ने 06 गोल, मुकेश्वरी ने 05 गोल, ए. प्रिया राव ने 05 गोल एवं डी. रजनी ने 04 गोल किये।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ