November 21, 2024
Hindi Hindi
स्पोर्ट्स

स्पोर्ट्स (411)

    रायपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज की केंद्रीय क्रीडा एवं कला परिषद, केंद्रीय कार्यालय द्वारा अंतरक्षेत्रीय टेनीकोइट (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन 5 नवंबर को किया गया। डंगनिया स्थित बैडमिंटन हॉल में प्रदेश के 5 क्षेत्रों के खिलाड़ियों ने प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। जिसमें रायपुर रीजन विजेता एवं रायपुर सेंट्रल की टीम उप-विजेता रही। इसी के साथ-साथ 4 श्रेष्ठ खिलाड़ियों को अखिल भारतीय खेल प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक जनरेशन एस.के. कटियार, प्रबंध निदेशक ट्रांसमिशन राजेश शुक्ला, कार्यपालक निदेशक लाइन एवं अतिरिक्त प्रभार पी.सी एंड आर.ए.  के.एस. मनोठिया, कार्यपालक निदेशक वित्त एम.एस. चौहान, कार्यपालक निदेशक प्रोजेक्ट श्रीमती ज्योति नंनौरे एवं छत्तीसगढ़ टेनीकोइट एसोसिएशन के सचिव संजय शर्मा आयोजन में उपस्थित थे। श्री कटियार ने महिला खिलाड़ियों को अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की सलाह दी और पॉवर कंपनी का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने का आव्हान किया।  
   केंद्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में वार्षिक खेल गतिविधियां आरंभ हो चुकी हैं जिसके तहत प्रथम बार टेनीकोइट (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रायपुर सेंट्रल, रायपुर रीजन, जगदलपुर, मड़वा एवं बिलासपुर की टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। ऑब्जर्वर ऐश्वर्य पाठक द्वारा चयनित खिलाड़ियों की सूची आयोजन समिति को सौंपी गई।  
  महिला खिलाड़ी में विजेता टीम से यशोदा रावतिया, एलिस मैरी केरकेट्टा एवं उप-विजेता टीम से कल्पना पन्ना, उपासी धांगड़ को अखिल भारतीय खेल प्रतियोगिता के लिए चुना गया। शीघ्र ही यह टीम गुवाहाटी में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज का प्रतिनिधित्व करेगी।
    महिला खेल प्रभारी श्रीमती कंचन  ठाकुर द्वारा इस खेल को खेल गतिविधियों में शामिल करने के लिए परिषद को सुझाव दिया गया था। यह ओलिंपिक स्तर का खेल है जिसे पहली बार छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज की महिलाओं ने खेला। आयोजन में रैफरी वरूण पाण्डेय, लाल बहादुर सोनकर, श्रीमती जयालक्ष्मी, लक्ष्मी नारायण साहू, श्रीमती संध्या वर्मा एवं शिवांशु केसरवानी को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

  दुर्ग / शौर्यपथ / प्रथम अखिल भारतीय पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर 2024-25 में वेटलिफ्टिंग, पावरलिफ्टिंग, और योगा इवेंट का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। इस प्रतियोगिता में देशभर से 33 केंद्रीय और राज्य पुलिस की टीमों ने हिस्सा लिया। उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम ने इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 03 गोल्ड, 05 सिल्वर और 04 ब्रोंज सहित कुल 12 मेडल अपने नाम किए, जो इस आयोजन में सबसे अधिक है।

प्रतियोगिता में अन्य पुलिस टीमों का प्रदर्शन इस प्रकार रहा-

बीएसएफ - 03 गोल्ड, 01 सिल्वर सहित कुल 04 मेडल प्राप्त किए।
राजस्थान पुलिस - 02 गोल्ड, 02 सिल्वर, 02 ब्रोंज सहित कुल 06 मेडल जीते।
छत्तीसगढ़ पुलिस - 02 गोल्ड, 01 ब्रोंज सहित कुल 03 मेडल जीते।
एसएसबी - 02 गोल्ड मेडल जीतने में सफल रही।
पंजाब पुलिस - 01 गोल्ड, 01 सिल्वर, 01 ब्रोंज सहित कुल 04 मेडल प्राप्त किए।
उड़ीसा पुलिस - 01 गोल्ड, 01 सिल्वर सहित कुल 02 मेडल जीते।
सीआरपीएफ - 01 गोल्ड, 01 ब्रोंज सहित कुल 02 मेडल प्राप्त किए।
महाराष्ट्र पुलिस - 01 गोल्ड मेडल जीतने में सफलता प्राप्त की।

    मेडल सेरेमनी में मुख्य अतिथि दीपांशु काबरा, एडीजीपी, पीएचक्यू रायपुर, जितेन्द्र शुक्ला पुलिस अधीक्षक दुर्ग एवं दिवाकर प्रसाद सिंह, रीजनल हेड बैंक ऑफ बड़ौदा, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किए और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस प्रतियोगिता ने पुलिस कर्मियों के बीच खेल भावना और उत्साह को बढ़ावा दिया है। आयोजन में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों ने अपनी मेहनत और समर्पण का परिचय दिया, जिससे इस प्रतियोगिता को एक उच्च स्तर की सफलता मिली।

// हॉकी और झांकी के साथ अब राजनांदगांव बास्केटबॉल खेल के लिए भी देश-विदेश में प्रसिद्ध - कलेक्टर //

   राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर संजय अग्रवाल भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगांव द्वारा दिग्विजय स्टेडियम में आयोजित अखिल भारतीय अंतर साई और अंतर खेलो इंडिया एकेडमी बास्केटबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे, अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी लुमेन्द्र साहू विशेष रूप से उपस्थित थे। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाडिय़ों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
    उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से खिलाड़ी आपस में मिलते हैं और खेल आपस में खिलाडिय़ों में दोस्ती करवाता है। साथ ही युवा खिलाडिय़ों के बीच नव ऊर्जा एवं उत्साह का संचार होता है। कलेक्टर ने कहा कि विभिन्न खेलों के माध्यम से रोजगार के अवसर भी मिल रहे हंै। कलेक्टर ने बताया कि संस्कारधानी राजनांदगांव देश में खेल नगरी के रूप में जाना जाता है। साथ ही राजनांदगांव को हॉकी की नर्सरी के रूप में पहचाना जाता है। लेकिन अब राजनांदगांव को बास्केटबॉल की नर्सरी के रूप में भी पहचानते हंै। राजनांदगांव की पहचान हॉकी, झांकी और बास्केटबॉल के रूप में हो रही है। कलेक्टर ने खिलाडिय़ों से परिचय भी प्राप्त किया और प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को शुभकामनाएं भी दी।
   साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव के केंद्र प्रभारी केसी त्रिपाठी ने बताया कि अखिल भारतीय अंतर साई और अंतर खेलो इंडिया एकेडमी बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 8 से 12 जुलाई 2024 तक लीग कम नॉकआउट पद्धति से खेली जायेगी। इस प्रतियोगिता में साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव की दो टीम, साई ट्रेनिंग सेंटर जबलपुर, साई ट्रेनिंग सेंटर सेलम, साई ट्रेनिंग सेंटर धारवाड़, साई ट्रेनिंग सेंटर वाराणसी, युगांतर खेलो इंडिया एकेडमी एवं साई ट्रेनिंग सेंटर जम्मू की टीमें भाग ले रही हैं।
  इस अवसर पर दिग्विजय स्टेडियम के मेनेजर रणविजय प्रताप सिंह, साई एवं अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक कालवा राजेश्वर राव, विभिन्न टीमों के कोच मेनेजर कार्तिकेयन, सचिन डोंगढ, पंकज पांडे, प्रियंका कालवा राधा राव, दिव्या धारावत, सागादेवन, हरप्रीत कौर, अशोक यादव, अमित कुमार, अंतर्राष्ट्रीय रेफरी गोविंद सेन, जतिन मिश्रा, संतोष शुक्ला, अरविंद रजक, मनिष धोबी, तिरथ गोस्वामी, क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल से गगनदीप सिंह बरार सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।
शुभारंभ अवसर पर खेले गए मैचों के परिणाम -
  साई ट्रेनिंग सेंटर जबलपुर ने साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव की बी टीम को 55.44 अंकों से एवं साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव की ए टीम ने साई ट्रेनिंग सेंटर जम्मू को 60.25 अंकों से तथा युगांतर खेलों इंडिया बास्केटबॉल एकेडमी राजनांदगांव ने साई ट्रेनिंग सेंटर धारवाड़ को 57.18 अंकों से परास्त किया।

दुर्ग / शौर्यपथ / कुडो एसोसिएशन छत्तीसगढ़ को खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता मिलने पर. कुडो एसोसिएशन छत्तीसगढ़ की जनरल बाडी की मीटिंग एकेडमी 360° सुराना स्कूल कैंपस महावीर कॉलोनी दुर्ग में कुडो संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजा कौशल के मार्गदर्शन में संम्पन्न हुआ.
   इस बैठक. सम्मलेन में छत्तीसगढ़ के 17 जिले के अलग अलग मार्शल आर्ट विधाओं कुल 35 सदस्यों ने हिस्सा लिया जिसमें सभी जिला संघो को मान्यता संबधित जानकारी और आगामी खेल कैलेंडर. राज्य स्तरीय ट्रेनिंग सेमिनार. राज्य टूर्नामेंट एवं नेशनल प्रतियोताओं के बारे में जानकारी साझा किया गया.


   दुर्ग.बालोद.खैरागड़.कबीरधाम. रायपुर. बिलासपुर. रायगढ़. कोरबा. राजनांदगाव. बलौदाबाजार - भाटापारा. अंबिकापुर. मनेन्द्रगढ़. कोरिया. गरियाबंद. जांजगीर - चापा.मुंगेली और धमतरी जिला के प्रत्येक जिले से 2-2  अधिकारी शामिल होकर कुडो खेल के अनुशासन एवं विकास के बारे में जानकारी साझा किये.
  इस मौके पर कुडो एसोसिएशन छत्तीसगढ़ की चेयरमेन अनुराधा सिंह. अध्यक्ष राजा कौशल.उपाध्यक्ष प्रेमराज बंजारे. प्रदेश सचिव मनीष कुमार साहू सहसचिव लीलिमा सोनी एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष भूपत साहू उपस्थित रहें.

छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे उपमुख्यमंत्री साव
सीसीपीएल से छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेलने का मिलेगा मौका : डिप्टी सीएम साव

 

    रायपुर / शौर्यपथ / नवा रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (सीसीपीएल) का फाइनल मुकाबला रायपुर रायनोस और बिलासपुर बुल्स के बीच खेला गया। इस मैच को देखने उपमुख्यमंत्री अरुण साव स्टेडियम पहुंचे। यहां दर्शकों ने उपमुख्यमंत्री का तालियों से स्वागत किया, वहीं श्री साव ने हजारों दर्शकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
  सीसीपीएल को लेकर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि, यह आयोजन किसी भी मायने में आईपीएल से कम नहीं है। इसमें खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतर मौका मिला है। इससे निश्चित ही छत्तीसगढ़ से नई प्रतिभाएं सामने आएंगी। श्री साव ने कहा कि, फाइनल मुकाबला देखने 20 हजार से ज्यादा दर्शक पहुंचे हुए हैं। यह लीग और राज्य के खिलाड़ियों के प्रति अपार प्रेम को दर्शाता है।
 श्री साव ने कहा कि, छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी शशांक सिंह ने आईपीएल में धूम मचाया था। इसी तरह सीसीपीएल के जरिए छत्तीसगढ़ के अन्य खिलाड़ियों को भी आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा। इससे प्रदेश का नाम पूरे देश में रोशन होगा।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर संजय अग्रवाल आज अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। कलेक्टर अग्रवाल ने सभी खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में खिलाडिय़ों ने विभिन्न खेलों की बारीकियां सीखी है, जिससे वे अपने खेल प्रतिभा को और अधिक निखार सकते हैं। जिले में इस तरह के प्रशिक्षण शिविर से खेल का वातावरण बनेगा और नए खिलाडिय़ों का रूझान खेलों की ओर होगा। जिससे प्रदेश व देश को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि खेल से शरीर स्वस्थ रहता है। इससे टीमवर्क और नेतृत्व की भावना बढ़ती है। खेल के माध्यम से जीवन में ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने प्रशिक्षण शिविर के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई दी। कलेक्टर ने प्रशिक्षकों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग ए एक्का ने बताया कि ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 1 से 15 मई 2024 तक किया गया। 21 दिनों तक चले नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में खिलाडिय़ों को निर्धारित खेल मैदानों पर खेल संघों, प्रशिक्षकों, अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खिलाडिय़ों, वरिष्ठ खिलाडिय़ों द्वारा हॉकी, तीरंदाजी, नेटबॉल, फुटबॉल, कराते, व्हॉलीबॉल, हैण्डबॉल, थ्रो बॉल, कबड्डी, खो-खो, भारोत्तोलन, सॉफ्टबॉल, लॉन टेनिस एवं एथलेटिक्स कुल 14 खेल विधाओं में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बालक एवं बालिका वर्ग में कुल 1158 खिलाड़ी शामिल हुए।
इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा, आरआई राजनांदगांव श्री लोकेश कुमार कसेर, छत्तीसगढ़ हॉकी संघ के अध्यक्ष फिरोज अंसारी, अंतर्राष्ट्रीय व्हॉलीबॉल खिलाड़ी श्रीमती रेखा पदम, जिला कीड़ा अधिकारी श्रीमती उषा चटर्जी, मंच संचालन शैलेन्द्र तिवारी, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे, जन्मेजय सिंह बहादुर, श्रेयांस बहादुर,अभिषेक खण्डेलवाल, जिला भारोत्तोलन संघ के सचिव अशोक श्रीवास, भारोत्तोलन कोच दिग्विजय स्टेडियम अजय लोहार, कराते कोच ममता नगर कमल पूजन, कराते कोच कस्तुरबा महिला मण्डल दुर्गेश साहू, खेलो इंडिया लघु केन्द्र हॉकी कोच अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम शकील अहमद, हॉकी कोच साई अमित माथुर, व्हॉलीबॉल कोच स्टेट स्कूल श्रीमती संध्या पदम, कबड्डी कोच कमला कॉलेज ललित साहू एवं हरिश साहू, नेटबॉल कोच अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम जानकी शरण कुशवाहा एवं भोजराज साहू, तिरंदाजी कोच अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम श्री राहूल साहू, फुटबॉल कोच बजरंगपुर नवागांव दरवेश कामड़े, फुटबॉल कोच विज्ञान महाविद्यालय किशोर माहेश्वरी, फुटबॉल कोच वाईडनियर स्कूल राजेश निर्मलकर, लॉन टेनिस कोच अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम अंकुर सिंह, हैण्डबॉल कोच स्टेट स्कूल रज़ा कुरैशी, थ्रो बॉल कोच स्टेट स्कूल गितेश बन्धे, एथलेटिक्स कोच शंकरपुर शैलेन्द्र तिवारी, व्हॉलीबॉल संघ के आबिद बेग, टैक्निशियन हॉकी संघ कृष्णा यादव सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे।

दुर्ग- भिलाई / शौर्यपथ / हर साल की तरह इस साल भी भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा,सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा, स्कूली बच्चों हेतु ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित की जा रही है। इसके लिए 11 मई से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है तथा कुछ खेलों के प्रशिक्षण भी प्रारंभ हो चुके हैं। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का औपचारिक उद्घाटन 15 मई के उपरांत किया जाएगा, जिसकी विधिवत् घोषणा की जायेगी। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर-2024 में शामिल 25 खेलों का प्रशिक्षण, विभिन्न खेल परिसरों, शालाओं के हॉल एवं क्रीड़ागणों में प्रदान किया जायेंगे।
ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण में शामिल 25 खेलों की सूची निम्न है- एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉल बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, शतरंज,क्रिकेट, फुटबॉल, हैंण्डबॉल, हॉकी, कराटे, जूडो, पावर लिफ्टिंग, कबड्डी,टेनिस, टेबल टेनिस, वालीबॉल, योगा, सायकल पोलो, फेंसिंग, जिम्नास्टिक,खो-खो, नेटबॉल, भारोत्तोलन तथा कुश्ती। इस प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न खेलों में खिलाडिय़ों को अनुभवी प्रशिक्षकों (कोच) द्वारा प्रशिक्षित किया जाता है। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर-2024 का समापन 10 जून, 2024 को सम्भावित है।
ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर-2024 के लिये सभी संबंधित ग्राउंड्स/स्टेडियम में खिलाडिय़ों का पंजीयन 11 मई से 15 मई तक प्रात: 6 बजे से 07.30 बजे तक किया जायेगा। अब तक ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर-2024 के लिए, सेक्टर-1 क्रिकेट ग्राउंड में 65 लड़के और 10 लड़कियों का प्रशिक्षण प्रारंभ हो चुका है। जिम्नास्टिक खेल परिसर सेक्टर-4 में 31 विद्यार्थियों को तथा भिलाई विद्यालय सेक्टर-2 नेटबॉल ग्राउंड में 20 बालक और 10 बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही पावरलिफ्टिंग के लिए पावर जिम सेक्टर-6, बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम में भी प्रशिक्षण प्रारंभ हो चुका है।
ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर-2024 के 25 खेलों एवं शिविर हेतु विभिन्न खेल परिसरों की सूची निम्नलिखित है। एथलेटिक्स प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जयंती स्टेडियम एवं आईटीआई-खुर्सीपार में, बैडमिन्टन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन इन्डोर स्टेडियम, इंदिरा प्लेस में, बॉल बैडमिन्टन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बॉल बैडमिन्टन ग्राउंड, सेक्टर-4 में, बास्केटबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बास्केटबॉल कोर्ट, पंत स्टेडियम,सेक्टर-1 में तथा बॉक्सिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सेक्टर-2 इस्पात
क्लब, सेक्टर-8 इस्पात क्लब, इन्डोर स्टेडियम, सेक्टर-1 इस्पात क्लब।
इसी प्रकार शतरंज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर-5 के हॉल में, क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सेक्टर-1 इस्पात क्लब एवं बीएसपी क्रिकेट ग्राउंड, इंदिरा प्लेस में, फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पंत स्टेडियम एवं हॉस्पिटल सेक्टर में, हैंण्डबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ईएमएमएस, सेक्टर-10 एवं हैंडबॉल ग्राउण्ड,सेक्टर -4 में, हॉकी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जयंती स्टेडियम में, जूडो प्रशिक्षण शिविर सेक्टर-4 जूडो हॉल में, पावर लिफ्टिंग प्रशिक्षण शिविर
सेक्टर-6 पावर जिम में, कबड्डी प्रशिक्षण शिविर पंत स्टेडियम एवं खुर्सीपार में, टेनिस प्रशिक्षण शिविर पंत स्टेडियम तथा बीएसपी टेनिस कॉम्पलेक्स, सिविक सेंटर में, टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन इन्डोर स्टेडियम, इंदिरा प्लेस, इस्पात क्लब-खुर्सीपार में किया जाएगा।
वालीबॉल प्रशिक्षण शिविर पंत स्टेडियम, इस्पात क्लब-खुर्सीपार, हुडको एवं सेक्टर-5 में, योगा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एसएसएस सेक्टर-10 में, सायकल पोलो प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एसएसएस, सेक्टर-7 में, कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सेक्टर-5 इस्पात क्लब, इस्पात क्लब-मरोदा, सेक्टर-1 इस्पात क्लब, फेंसिंग प्रशिक्षण शिविर एसएसएस, सेक्टर-7 में,जिमनास्टिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन खेल परिसर, सेक्टर-4 में, खो-खो प्रशिक्षण शिविर सेक्टर-4 खेल परिसर एवं खुर्सीपार में, नेटबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ईएमएमएस, सेक्टर-6 में, भारोत्तोलन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सेक्टर-6 इस्पात क्लब तथा कुश्ती प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बीएसपी अखाड़ा, सेक्टर-3 में किया जाएगा।

दुर्ग / शौर्यपथ / भिलाई इस्पात संयंत्र की पावर लिफ्टिंग टीम के पावर लिफ्टर श्री जे भागवत राव ने चीन के हाँगकाँग में दिनांक 5 से 11 मई के मध्य आयोजित एशियन इक्विप्ड पॉवरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2024 में कांस्य पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम रौशन किया है। श्री जे भागवत ने सीनियर कैटेगरी में भारतीय टीम की ओर से 66 किलोग्राम वर्ग में कुल 522.5 किलोग्राम (स्क्वाट-190 किलोग्राम, बेंचप्रेस-137.5 किलोग्राम, डेडलिफ्ट-195 किलोग्राम) लिफ्ट कर भारत देश को कांस्य पदक दिलाने में सफलता प्राप्त की।
     उल्लेखनीय है कि बीएसपी टीम से खेलने वाले भागवत राव, कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर देश, प्रदेश एवं भिलाई इस्पात संयंत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। भागवत राव ने प्रथम बार अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतने सफलता प्राप्त की है। खेल और युवा कल्याण मंत्री, छत्तीसगढ़ सरकार टंकराम वर्मा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग,छत्तीसगढ़ शासन के निदेशक, भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, छत्तीसगढ़ पॉवरलिफ्टिंग संघ के समस्त पदाधिकारी एवं पॉवरलिफ्टर, छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ सहित छत्तीसगढ़ के समस्त खेल प्रेमियों ने भागवत राव को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी हैं।
  एशियन इक्विप्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 का आयोजन एशियन पावरलिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा 05 से 11 मई तक चीन के हांगकांग में क्वीन एलिजाबेथ स्टेडियम में किया गया था। सप्ताह भर चलने वाली इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में विभिन्न देशों के पावर लिफ्टरों ने भाग लिया था।

रायपुर / शौर्यपथ / मुम्बई हैंडबाल अकादमी द्वारा हैंडबाल एसोसिएशन इंडिया के तत्वावधान में 17वीं मिनी बालक एवं बालिका (12 वर्ष से कम) राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस ग्राउण्ड, दादर, मुम्बई (महाराष्ट्र) में दिनांक 21 अप्रैल से 24 अप्रैल 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य की मिनी बालक एवं बालिका वर्ग की 24 सदस्यीय टीम (10 बालक, 10 बालिका, 02 प्रशिक्षक एवं 02 प्रबंधक) भाग ले रही है।
  छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ के महासचिव श्री समीर खान द्वारा दिनांक 18 अप्रैल 2024 को हैंडबाल ग्राउण्ड, बैकुण्ठधाम, भिलाई में संध्या 5ः00 बजे छत्तीसगढ़ राज्य की मिनी बालक एवं बालिका हैंडबाल टीम की घोषणा की गई जिसके पश्चात छत्तीसगढ़ राज्य की मिनी बालक एंवं बालिका हैंडबाल टीम का फोटो सेशन किया गया। इस अवसर श्री जलंधर सिंह, जोन अध्यक्ष, जोन-3, नगर पालिक निगम, भिलाई तथा संतोशी पारा, कैम्प-1, वार्ड-33, भिलाई की पार्षद श्रीमती सैलजा राजू के पति श्री एन. दान राजू जी उपस्थित थे। अन्य अतिथियों में छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ के कोषाध्यक्ष श्री विजय बहादुर, छत्तीसगढ़ के हैंडबाल प्रशिक्षक श्री राजेश कुमार सरकार, छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ के कार्यालय सचिव श्री राम प्रताप गुप्ता, छत्तीसगढ़ मिनी बालक टीम के प्रशिक्षक  श्री मोहम्मद गनी, प्रबंधक श्री सुमित कुमार यादव, छत्तीसगढ़ मिनी बालिका टीम की प्रशिक्षक कु. हेमपुष्पा एवं प्रबंधक श्रीमती जया हास्मी उपस्थित थे।
उपरोक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों एवं अधिकारियों के नाम निम्नानुसार है:-

मिनी बालक हैंडबाल टीम

1. शिवम वर्मा (दुर्ग जिला), 2. अनुराग बनर्जी (महासमुन्द जिला), 3. अब्दुल हम्माद खान (कबीरधाम जिला), 4. विनय माली (कबीरधाम जिला), 5. अनंत निर्मलकर (दुर्ग जिला), 6. डोमेन्द्र कुमार साहू (महासमुन्द जिला), 7. शुभम सिन्हा (कबीरधाम जिला), 8. विक्रांत कुमार कौशिक (कबीरधाम जिला), 9. सूर्यकांत भास्कर (कबीरधाम जिला), 10. आदित्य सपाहा (धमतरी जिला), 11. टीम के प्रशिक्षक श्री मोहम्मद गनी (कबीरधाम जिला), 12. टीम के प्रबंधक श्री सुमित कुमार यादव (कबीरधाम जिला)

मिनी बालिका हैंडबाल टीम

1. कु. पूर्वी पिल्ले (कबीरधाम जिला), 2. कु. तनिष्का साहू (कबीरधाम जिला), 3. कु. पूर्वी मानिकपुरी (दुर्ग जिला), 4. कु. तनुष्का साहू (दुर्ग जिला), 5. कु. पलक मानिकपुरी (दुर्ग जिला), 6. कु. वर्षा नेताम (कांकेर जिला), 7. कु. सुभद्रा दुग्गा (कांकेर जिला), 8. कु. अनन्या त्रिपाठी (दुर्ग जिला), 9. कु. अपर्णा बरगाह (रायपुर जिला), 10. कु. रचना दर्रो (कांकेर जिला), 11. टीम की प्रशिक्षक कु. हेमपुष्पा (रायपुर जिला), 12. टीम की प्रबंधक श्रीमती जया हासमी (कबीरधाम जिला)
   छत्तीसगढ़ राज्य की मिनी बालक एवं बालिका हैंडबाल टीम को उपरोक्त प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर पदक प्राप्त करने हेतु छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ के चेयरमेन श्री विनोद चंद्राकर, अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र यादव, कार्यकारी अध्यक्ष श्री अरुण सिंघानिया, वरिष्ठ  उपाध्यक्ष श्री अभिमन्यु मिश्रा, छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष तथा भारतीय फेंसिंग महासंघ के कोषाध्यक्ष श्री बशीर अहमद खान सहित छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ के पदाधिकारियों एवं विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों ने मिनी बालक एवं बालिका हैंडबाल खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद देते हुये अपनी हार्दिक शुभकामनाये प्रदान की।
 छत्तीसगढ़ राज्य की मिनी बालक एवं बालिका हैंडबाल टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु दिनांक 19 अप्रैल 2024 को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से रवाना हुई।

Page 1 of 46

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)