January 23, 2026
Hindi Hindi
स्पोर्ट्स

स्पोर्ट्स (417)

क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर गांव में जश्न, नेशनल प्रतियोगिता चयन से बढ़ाया मान

डुन्डेरा (दुर्ग)।
ग्राम डुन्डेरा की होनहार बेटी खुशी ने क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर न केवल अपने गांव बल्कि पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर के विधायक प्रतिनिधि श्री गोविंद साहू के नेतृत्व में ग्रामवासियों द्वारा भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया।

बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में दिखाया दम

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि गोविंद साहू ने कहा कि ग्राम डुन्डेरा की बेटी ने क्रिकेट के क्षेत्र में अपनी माना-बढ़त प्रतिभा का लोहा मनवाया है। खुशी ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं में अपनी अलग पहचान बनाई है, जो समस्त ग्रामवासियों के लिए गर्व की बात है।

संघर्ष, मेहनत और सपनों की जीत

खुशी एक मध्यमवर्गीय परिवार से हैं। उनके पिता ठेका श्रमिक के रूप में कार्यरत हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद खुशी ने कठोर परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। वर्तमान में वे ग्राम डुन्डेरा में कक्षा 12वीं की छात्रा हैं।
गौरव का विषय यह है कि खुशी का चयन नेशनल खेल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। उनका सपना भविष्य में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से देश का प्रतिनिधित्व करना है।

खुली जीप में गांव भ्रमण, पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत

खुशी की सफलता पर ग्राम डुन्डेरा में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। ग्रामीणों ने खुशी को खुली जीप में गांव भ्रमण कराया। जगह-जगह पुष्पवर्षा, माल्यार्पण और तालियों की गूंज के साथ बेटी का अभिनंदन किया गया।

सैकड़ों ग्रामवासी बने गवाह

इस भव्य स्वागत कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि गोविंद साहू, दुर्गेश साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी, युवा खिलाड़ी, महिलाएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने खुशी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए शुभकामनाएं दीं।

  भिलाई/रायपुर / छत्तीसगढ़ राज्य की जूनियर बालक एवं बालिका फेंसिंग टीम 33वीं जूनियर राष्ट्रीय फेंसिंग चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु कटक (उड़ीसा) के लिए रवाना हो गई है। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता उड़ीसा फेंसिंग एसोसिएशन द्वारा फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम, कटक में 5 जनवरी से 10 जनवरी 2026 तक आयोजित की जा रही है। इस चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ राज्य की 28 सदस्यीय जूनियर बालक एवं बालिका टीम भाग ले रही है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ जूनियर फेंसिंग टीम के चयन हेतु 14 दिसंबर 2025 को इस्पात क्लब, सेक्टर-1, भिलाई में चयन स्पर्धा आयोजित की गई थी, जिसमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर संभावित खिलाड़ियों का चयन किया गया। इसके पश्चात चयनित खिलाड़ियों के लिए 20 दिसंबर 2025 से 3 जनवरी 2026 तक बहुउद्देशीय हॉल, इस्पात क्लब, भिलाई में विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। प्रशिक्षण शिविर का समापन 3 जनवरी 2026 को छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन के महासचिव श्री समीर खान द्वारा किया गया, जिसके बाद अंतिम टीम की घोषणा की गई।
जूनियर बालक वर्ग में फॉइल इवेंट में हिमेश साहू, आयुष नेताम, अंशुल फब्यानी और हर्ष रजक, ईपी इवेंट में ऋषभ गुप्ता, जनार्दन साहू, दीपांशु साहू और भूपेंद्र कुमार यादव तथा सैबर इवेंट में नवीन साहू, विनीत साहू, अनुज चौहान और करनजीत सिंह आनंद का चयन किया गया है। टीम के प्रशिक्षक श्री प्रवीण कुमार गाँवरे और प्रबंधक श्री मोहनीश वर्मा हैं।
जूनियर बालिका वर्ग में फॉइल इवेंट में कु. लावण्या साहू, कु. अंशिका यादव, कु. पी. दिव्या रेड्डी और कु. धारणा ठाकुर, ईपी इवेंट में कु. रश्मान कौर धीमान, कु. रुपाली साहू, कु. रीबा बैनी और कु. तुलसी मानिकपुरी तथा सैबर इवेंट में कु. चांदनी साहू, कु. मर्लिन मेरी शिबू, कु. नीतू यादव और कु. तेजस्वनी मोहिले का चयन किया गया है। बालिका टीम के प्रशिक्षक श्री व्ही. जॉनसन सोलोमन एवं प्रबंधक कु. मोना पटेल हैं।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा खिलाड़ियों को आने-जाने का रेलवे किराया, दैनिक यात्रा भत्ता एवं ट्रैकसूट प्रदान किया गया है। वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन द्वारा खिलाड़ियों एवं अधिकारियों को टी-शर्ट उपलब्ध कराई गई है। टीम 3 जनवरी 2026 को बस द्वारा कटक के लिए रवाना हुई है और 11 जनवरी 2026 को वापस लौटेगी।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री एस. प्रकाश (आईएएस) ने दूरभाष के माध्यम से खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक प्राप्त करने की कामना की। साथ ही एसोसिएशन के चेयरमेन श्री सुनील रामदास अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष श्री अजीत सिंह पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री दिनेश गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियों एवं विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधियों ने खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और प्रबंधकों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएँ प्रदान कीं।

दंतेवाड़ा में आयोजित चैम्पियनशिप में टीम ने जीता तृतीय स्थान, कई वर्गों में स्वर्ण–रजत–कांस्य पदक

दंतेवाड़ा।शौर्यपथ खेल समाचार
दंतेवाड़ा जिले के पुराना मार्केट इनडोर स्टेडियम में हाल ही में आयोजित राज्य स्तरीय थाई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में दुर्ग जिले की कारा-कु-जु-बो-काई काॅन कराते डो मार्शल आर्ट्स फुल कांटेक्ट कराते संस्था के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार भागीदारी में ही चैम्पियन ट्रॉफी हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दंतेवाड़ा जिला कलेक्टर कुणाल दुदावत, विधायक चेतराम आतामी, महापौर श्रीमती पायल गुप्ता, तथा महिला आयोग की प्रदेश सदस्य श्रीमती मंडावी उपस्थित रहीं।
संस्था के डायरेक्टर व मुख्य प्रशिक्षक सेनसाई गिरी राव के मार्गदर्शन में आयोजित इस सहभागिता में टीम कोच जे. पी. राजू तथा टीम मैनेजर सुभाष सोनी के नेतृत्व में कुल 21 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और उत्कृष्ट खेल भावना का परिचय दिया।

⭐ पदक विजेता खिलाड़ी
संस्था के 21 खिलाड़ियों में से कई खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्गों में पदक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया—
जे. हर्षिता (-22 किग्रा) – स्वर्ण , पार्थ दावड़ा (-36 किग्रा) – रजत , तृप्ति साहू (-49 किग्रा) – स्वर्ण , पूर्वी सिंह (-50 किग्रा) – कांस्य , अंशिका राय (-36 किग्रा) – कांस्य , वीणा देवांगन (-32 किग्रा) – कांस्य , तानिया वर्मा (-25 किग्रा) – स्वर्ण , कोमल देवांगन (-38 किग्रा) – रजत , विवेक पांडे (-32 किग्रा) – कांस्य , मुस्कान कुमारी (-38 किग्रा) – कांस्य ,अविश सिंह मनराल (-60 किग्रा) – कांस्य , रायन दावड़ा (-50 किग्रा) – रजत , चांदनी साहू (-60 किग्रा) – स्वर्ण , एल. सुजल (-57 किग्रा) – स्वर्ण , जी. श्रेयस (-75 किग्रा) – स्वर्ण , महक फातिमा (-54 किग्रा) – स्वर्ण,अनुज दहाते (-60 किग्रा) – स्वर्ण
इसके साथ ही विपिन दहाते, सोहन जोशी, आराध्या ताम्रकार और नूतन साहू ने भी सराहनीय प्रदर्शन कर टीम के कुल स्कोर में अहम योगदान दिया।

बधाई और सम्मान
संस्था के इस गौरवपूर्ण प्रदर्शन पर सीनियर एवं जूनियर खिलाड़ियों, अभिभावकों और वरिष्ठ सदस्यों—
अरविंद चंदेल, दीपक गुप्ता, जेपी राजू, रामकुमार पांडे, गांधी सोनी, सुभाष सोनी, लक्ष्मी तिवारी, मनोज नेताम, भरत लाल साहू, श्रवण साहू, विधि मिश्रा, काजल बेहरा, महक हुसैन, अमरकांत तिवारी—ने सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
संस्था के डायरेक्टर सेनसाई गिरी राव ने खिलाड़ियों की मेहनत, अनुशासन और संघर्ष को प्रतियोगिता की वास्तविक उपलब्धि बताया तथा आने वाले नेशनल व इंटरनेशनल इवेंट्स में और बेहतर प्रदर्शन का विश्वास जताया।

  durg / shouryapath / 

दुर्ग जिला और दुर्ग कार्पोरेशन वॉलीबॉल पुरुष तथा महिला टीमों के लिए चयन ट्रायल का आयोजन एचवीसी वॉलीबॉल ग्राउंड में सम्पन्न हुआ। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए 100 से अधिक खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
ट्रायल प्रक्रिया के बाद पुरुष और महिला दोनों वर्गों में 15–15 संभावित खिलाड़ियों का चयन किया गया है। अंतिम 12 सदस्यीय टीम की घोषणा चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के बाद की जाएगी।

पुरुष टीम का प्रशिक्षण शिविर ब्राइट क्लब, कोहका में आयोजित होगा, जबकि महिला टीम का प्रशिक्षण एचवीसी भिलाई में संचालित किया जाएगा।

महिला टीम का मार्गदर्शन मुख्य कोच वी.एन. सोनी और सहायक कोच संतोष अग्रवाल करेंगे। पुरुष टीम के लिए परिवेश ठाकुर मुख्य कोच तथा शंकर लाल यादव सहायक कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे।

चयन ट्रायल के दौरान दुर्ग जिला और दुर्ग कार्पोरेशन के अनेक अधिकारी व खेल पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें एस.एन. नेमा, नईमुद्दीन हनफी, सुशांत डे, शंकर लाल यादव, विनोद नायर, जोजी मैथिव, राजेंद्र राय, राजेश धारकर, गुरचरण संधू, व्यास, संतोष अग्रवाल, राजेश मणि, मेघा कौर, संजय दानी, दीपक मित्रा, के.सी. राव, आर.के. दुबे, एन.पी. पांडेय, राजू कैमल, अमित और वी.एन. सोनी शामिल थे।

खेल प्रेमियों ने उम्मीद जताई कि आगामी शिविर और चयन प्रक्रिया के बाद दुर्ग जिला व कॉर्पोरेशन मजबूत व प्रतिस्पर्धी टीम मैदान में उतारेंगे।

रायपुर / शौर्यपथ - खेल विशेष

    राजधानी रायपुर के मोवा स्थित आई स्पोर्ट्स कोर्ट में चल रहे 47वें ऑल इंडिया इलेक्ट्रिसिटी शटल बैडमिंटन टूर्नामेंट में टीम इवेंट का खिताब केरल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ने अपने नाम किया। फाइनल में केरल ने तमिलनाडु पावर डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड को एकतरफा मुकाबले में मात दी। तीसरे स्थान पर कर्नाटक और चौथे स्थान पर आंध्रप्रदेश की टीम रही।

टीम इवेंट का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। टूर्नामेंट नियमों के अनुसार दोनों टीमों के बीच तीन सिंगल और दो डबल मैच खेले जाने थे। केरल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले ही तीन मैच जीतकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया।

  • पहले सिंगल में केरल के श्याम प्रसाद एम ने तमिलनाडु के ए. चंद्रशेखर को 21-4 और 21-6 से हराया।

  • दूसरे सिंगल में अजय सतीश ने तमिलनाडु के वी. सुंदरेश्वर को 21-10 और 21-8 से मात दी।

  • डबल्स में श्याम प्रसाद एम और विष्णु राजेंद्रन की जोड़ी ने के. श्रीधर और वी. सुंदरेश्वर को 21-4, 21-13 से हराकर फाइनल जीत पक्का कर दिया।

ओपन इवेंट्स में कड़ी टक्कर
ओपन सिंगल मुकाबलों में पूरे दिन खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया। 13 सितंबर की सुबह सेमीफाइनल में केरल के अजय सतीश और तेलंगाना के बी. कृष्णाकांत, वहीं छत्तीसगढ़ के अविनेश पाठक और केरल के श्याम प्रसाद एम आमने-सामने होंगे। इसके बाद दोपहर तीन बजे फाइनल खेला जाएगा।
ओपन डबल्स में भी रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले होंगे, जहां तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और केरल की मजबूत जोड़ियां आमने-सामने होंगी।

पुरस्कार वितरण समारोह
टूर्नामेंट का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह 13 सितंबर को शाम 4 बजे आई स्पोर्ट्स कोर्ट, मोवा में होगा। मुख्य अतिथि ऊर्जा सचिव एवं छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्पादन कंपनी के प्रबंध निदेशक एस.के. कटियार करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में पारेषण कंपनी के प्रबंध निदेशक राजेश कुमार शुक्ला, वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक भीम सिंह कंवर, ऑल इंडिया इलेक्ट्रिसिटी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष के.एस. मनोठिया तथा निदेशक आर.ए. पाठक व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।

आयोजन और भागीदारी
इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज की सेंट्रल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल कमेटी द्वारा किया जा रहा है। कमेटी के महासचिव व कार्यपालक निदेशक (वित्त) एम.एस. चौहान ने बताया कि 10 राज्यों की विद्युत कंपनियों से 65 से अधिक खिलाड़ी टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं। इनमें कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन, कर्नाटक पावर कॉर्पोरेशन, तमिलनाडु पावर डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन, यूपी पावर कॉर्पोरेशन, केरल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड, आंध्रप्रदेश ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन, तेलंगाना ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन, असम स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड और दिल्ली ट्रांस्को लिमिटेड की टीमें शामिल हैं।

मुख्य निर्णायक प्रताप भट्टाचार्य एवं मैच नियंत्रक गुरदीप सिंह के साथ हेम पांडेय, घनश्याम सोनी, आदित्य भट्टाचार्य, अनुराग डे और श्रीराम यादव निर्णायक मंडल में हैं।


    दुर्ग / शौर्यपथ / अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर काॅरा-कु-जू-बो काई काॅन फुल कॉन्टैक्ट कराते एंड योग एसोसिएशन छत्तीसगढ़ की टीम ने संस्था के डायरेक्टर सेंसाई गिरी राव के नेतृत्व में दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल से मुलाकात की। इस दौरान खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों ने पुष्प भेंट कर सांसद को शुभकामनाएं दीं।
 कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल ने सेंसाई गिरी राव सहित सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेलों से शरीर स्वस्थ रहता है और समाज में अनुशासन व ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने दुर्ग जिले में खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में सहयोग का आश्वासन भी दिया।
  संस्था की ओर से इस अवसर पर सीनियर ब्लैक बेल्ट एवं ब्लैक बेल्ट प्रशिक्षक— दीपक गुप्ता, रामकुमार पांडे, गांधी सोनी, मनोज नेताम, अनुज दहाते, विधि मिश्रा, काजल बेहरा और रविकांत दुबे उपस्थित रहे। साथ ही राष्ट्रीय खिलाड़ी अमरकांत तिवारी, महक हुसैन और काव्यांश सहित कई खिलाड़ी भी इस मुलाकात में शामिल हुए।
  संस्था के डायरेक्टर सेंसाई गिरी राव ने कहा कि इस प्रकार के अवसर खिलाड़ियों के उत्साह को और बढ़ाते हैं तथा जिले में मार्शल आर्ट्स और योग के प्रसार के लिए प्रेरक सिद्ध होते हैं।

 छत्तीसगढ़ / शौर्यपथ / असम हैंडबाल संघ द्वारा हैंडबाल एसोसिएशन इंडिया के तत्वावधान में सीनियर बीच राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता (पुरुष एवं महिला) का आयोजन सरुसजई स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स, गुवाहाटी, असम में दिनांक 10 जनवरी से 13 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। जिसके लिये छत्तीसगढ़ राज्य की 12 सदस्यीय (10 महिला खिलाड़ी, 01 प्रशिक्षक एवं 01 प्रबंधक) बीच महिला हैंडबाल टीम भाग ले रही है।

ग्रुप-सी पुल के अंतिम लीग मैच में छत्तीसगढ़ महिला टीम ने उत्तर प्रदेश के विरुद्ध 3-1 से विजय हासिल की जिसके परिणाम निम्नानुसार है:-

- मैच के प्रथम सेट में छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश  की टीम 15-15 गोलों से बराबर पर रही।
- मैच के द्वितीय सेट में छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश की टीम 21-21 गोलों से बराबर पर रही।
- गोल्डन पेनल्टी में दोनो ही टीमें 5-5 गोलों से बराबर रही
- सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों द्वारा पेनल्टी स्टोक में दोनों ही टीमें 3-3 गोलों से बराबर पर रही।
- दोनों ही टीमें बराबरी पर होने के कारण पुनः गोल्डन पेनल्टी स्टोक रखा गया जिसमें एक्स्ट्रा खिलाड़ियों द्वारा पेनल्टी लिया गया जिसमें छत्तीसगढ़ ने 3 गोल एवं उत्तर प्रदेश ने 1 गोल किये इस तरह छत्तीसगढ़ राज्य की महिला टीम 3-1 से जीतकर अपने पुल में प्रथम स्थान पर रहते हुये क्वार्टर फाइनल पहुंची है।
- क्वार्टर फाइनल में छत्तीसगढ़ का मुकाबला आज दिनांक 12.01.2025 को संध्या 7.00 बजे जम्मू एवं कश्मीर के मध्य खेला जायेगा।

इसके पूर्व छत्तीसगढ़ बीच महिला हैंडबाल ने अपने पुल-सी के पहले लीग मैच में बिहार को 40-14 गोलो से
दूसरे लीग मैच में छत्तीसगढ़ ने तेलंगाना को 15-03 गोलों से पराजित किया।
तीसरे लीग मैच में छत्तीसगढ़ ने मणिपुर को प्रथम से में 22-12 गोल एवं द्वितीय सेट में 23-10 गोलों से पराजित किया।

उपरोक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों एवं अधिकारियों के नाम निम्नानुसार है:-
  1. कु. भाविका रामटेके (दुर्ग जिला), 2. कु. कंचन महानंद (दुर्ग जिला), 3. श्रीमती प्रिया (दक्षिण पूर्वी मध्य रेल्वे, बिलासपुर), 4. कु. काजल (दक्षिण पूर्वी मध्य रेल्वे, बिलासपुर), 5. कु. मीनू (दक्षिण पूर्वी मध्य रेल्वे, बिलासपुर), 6. कु. निक्की (दक्षिण पूर्वी मध्य रेल्वे, बिलासपुर), 7. कु. गौरव (दक्षिण पूर्वी मध्य रेल्वे, बिलासपुर), 8. कु. काजल (दक्षिण पूर्वी मध्य रेल्वे, बिलासपुर), 9. कु. प्रीति साहू (रायपुर जिला), 10. कु. प्रिया तिवारी (दुर्ग जिला), 11. टीम की प्रशिक्षक श्रीमती अमिता मोहापात्रा (दक्षिण पूर्वी मध्य रेल्वे, बिलासपुर), 12. श्रीमती शबनम फिरोज अंसारी (दक्षिण पूर्वी मध्य रेल्वे, बिलासपुर) है।
  छत्तीसगढ़ बीच महिला हैंडबॉल टीम की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ हैंडबॉल एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ ओलिंपिक एसोसिएशन एवं विभिन्न खेल संघो के पदाधिकारियों  ने टीम को अपनी शुभकामनाये प्रदान की।

    रायपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज की केंद्रीय क्रीडा एवं कला परिषद, केंद्रीय कार्यालय द्वारा अंतरक्षेत्रीय टेनीकोइट (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन 5 नवंबर को किया गया। डंगनिया स्थित बैडमिंटन हॉल में प्रदेश के 5 क्षेत्रों के खिलाड़ियों ने प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। जिसमें रायपुर रीजन विजेता एवं रायपुर सेंट्रल की टीम उप-विजेता रही। इसी के साथ-साथ 4 श्रेष्ठ खिलाड़ियों को अखिल भारतीय खेल प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक जनरेशन एस.के. कटियार, प्रबंध निदेशक ट्रांसमिशन राजेश शुक्ला, कार्यपालक निदेशक लाइन एवं अतिरिक्त प्रभार पी.सी एंड आर.ए.  के.एस. मनोठिया, कार्यपालक निदेशक वित्त एम.एस. चौहान, कार्यपालक निदेशक प्रोजेक्ट श्रीमती ज्योति नंनौरे एवं छत्तीसगढ़ टेनीकोइट एसोसिएशन के सचिव संजय शर्मा आयोजन में उपस्थित थे। श्री कटियार ने महिला खिलाड़ियों को अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की सलाह दी और पॉवर कंपनी का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने का आव्हान किया।  
   केंद्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में वार्षिक खेल गतिविधियां आरंभ हो चुकी हैं जिसके तहत प्रथम बार टेनीकोइट (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रायपुर सेंट्रल, रायपुर रीजन, जगदलपुर, मड़वा एवं बिलासपुर की टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। ऑब्जर्वर ऐश्वर्य पाठक द्वारा चयनित खिलाड़ियों की सूची आयोजन समिति को सौंपी गई।  
  महिला खिलाड़ी में विजेता टीम से यशोदा रावतिया, एलिस मैरी केरकेट्टा एवं उप-विजेता टीम से कल्पना पन्ना, उपासी धांगड़ को अखिल भारतीय खेल प्रतियोगिता के लिए चुना गया। शीघ्र ही यह टीम गुवाहाटी में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज का प्रतिनिधित्व करेगी।
    महिला खेल प्रभारी श्रीमती कंचन  ठाकुर द्वारा इस खेल को खेल गतिविधियों में शामिल करने के लिए परिषद को सुझाव दिया गया था। यह ओलिंपिक स्तर का खेल है जिसे पहली बार छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज की महिलाओं ने खेला। आयोजन में रैफरी वरूण पाण्डेय, लाल बहादुर सोनकर, श्रीमती जयालक्ष्मी, लक्ष्मी नारायण साहू, श्रीमती संध्या वर्मा एवं शिवांशु केसरवानी को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

  दुर्ग / शौर्यपथ / प्रथम अखिल भारतीय पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर 2024-25 में वेटलिफ्टिंग, पावरलिफ्टिंग, और योगा इवेंट का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। इस प्रतियोगिता में देशभर से 33 केंद्रीय और राज्य पुलिस की टीमों ने हिस्सा लिया। उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम ने इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 03 गोल्ड, 05 सिल्वर और 04 ब्रोंज सहित कुल 12 मेडल अपने नाम किए, जो इस आयोजन में सबसे अधिक है।

प्रतियोगिता में अन्य पुलिस टीमों का प्रदर्शन इस प्रकार रहा-

बीएसएफ - 03 गोल्ड, 01 सिल्वर सहित कुल 04 मेडल प्राप्त किए।
राजस्थान पुलिस - 02 गोल्ड, 02 सिल्वर, 02 ब्रोंज सहित कुल 06 मेडल जीते।
छत्तीसगढ़ पुलिस - 02 गोल्ड, 01 ब्रोंज सहित कुल 03 मेडल जीते।
एसएसबी - 02 गोल्ड मेडल जीतने में सफल रही।
पंजाब पुलिस - 01 गोल्ड, 01 सिल्वर, 01 ब्रोंज सहित कुल 04 मेडल प्राप्त किए।
उड़ीसा पुलिस - 01 गोल्ड, 01 सिल्वर सहित कुल 02 मेडल जीते।
सीआरपीएफ - 01 गोल्ड, 01 ब्रोंज सहित कुल 02 मेडल प्राप्त किए।
महाराष्ट्र पुलिस - 01 गोल्ड मेडल जीतने में सफलता प्राप्त की।

    मेडल सेरेमनी में मुख्य अतिथि दीपांशु काबरा, एडीजीपी, पीएचक्यू रायपुर, जितेन्द्र शुक्ला पुलिस अधीक्षक दुर्ग एवं दिवाकर प्रसाद सिंह, रीजनल हेड बैंक ऑफ बड़ौदा, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किए और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस प्रतियोगिता ने पुलिस कर्मियों के बीच खेल भावना और उत्साह को बढ़ावा दिया है। आयोजन में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों ने अपनी मेहनत और समर्पण का परिचय दिया, जिससे इस प्रतियोगिता को एक उच्च स्तर की सफलता मिली।

Page 1 of 47

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)