April 25, 2024
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

रायपुर / शौर्यपथ / साल 2014 में भाजपा महंगाई और बेरोजगारी को मुद्दा बना कर चुनावी मैदान में उतारी थी . दो करोड़ प्रतिवर्ष नौकरी का वादा था ना महंगाई कम हुई नाबेरोजगारी कम हुई और ना 2 करोड़ नौकरी का वादा पूरा हुआ वही इस बार कांग्रेस की घोषणा पत्र जिसे न्याय की गारंटी का नाम दिया गया है जिसमे बेरोजगारी के मुद्दे को प्रमुखता दी गई . बेरोजगारी कम करने के लिए संविदा भारतीयों के बजाये स्थाई नौकरी की बात कही गई .
   कांग्रेस ने अपने न्याय पत्र में हिस्सेदारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय, नारी न्याय और युवा न्याय की बात कही है. शिक्षा और नौकरियों में आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को 10% आरक्षण बिना जाति-समुदाय या किसी भेदभाव के बिना दिया जाएगा. कांग्रेस ने यह भी कहा है कि संविदा भर्ती के स्थान पर नियमित भर्ती को वरीयता दी जाएगी. साथ ही वर्तमान के संविदाकर्मियों को सरकारी और सरकारी एजेंसियों में स्थायी किया जाएगा.

दुर्ग / शौर्यपथ / भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव गंज मंडी प्रांगण में सांसद विजय बघेल महापौर धीरज बाकलीवाल विधायक रिकेश सेन राजेंद्र साहू के आतिथ्य में हर्ष और उल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ। सभी अतिथियों ने जैन समाज के लोगों को भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव की बधाई दी। तीन चारित्र आत्मा सौरभ संचेती प्रणिता बाफना शैली बाफना का अनुमोदना अभिनंदन
समारोह दुर्ग शहर की तीन चरित्र आत्माओं का सौरभ संचेती सुपुत्र स्वर्गीय महावीर संचेती कु. प्रणिता बाफना सुपुत्री बसंत, बाफना कु. शैली बाफना सुपुत्री दिनेश जी बाफना का भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति दुर्ग द्वारा भावभीना अभिनंदन किया गया। इस अभिनंदन समारोह में बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग विशेष रूप से उपस्थित थे।
सांसद विजय बघेल विधायक रिकेश सेन राजेंद्र साहू महापौर धीरज बाकलीवाल प्रकाश सांखला अजय जैन मनीष पारख सुनील श्री श्रीमाल अंकुश टाटिया मनीष सोनी इस अभिनंदन समारोह के साक्षी बने दुर्ग के इन चारित्र आत्माओं की दीक्षा 9 जून को बेगु चित्तौड़ के पास राजस्थान में संभावित है।
सकल जैन समाज की डायरेक्टरी सरोकार का विमोचन भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति दुर्ग ने सकल जैन समाज की डायरेक्टरी सरोकार संपर्क निर्देशिका का विमोचन सांसद विजय बघेल रिकेश
सेन राजेंद्र साहू प्रकाश सांखला प्रकाश गोलछा तथा समिति के पदाधिकारी के की उपस्थिति में अतिथियों ने किया।
  इस संपर्क निर्देशिका में श्वेतांबर दिगंबर जैन समाज के निवासियों के नाम पता मोबाइल नंबर पारिवारिक सदस्य संख्या को शामिल किया गया है जिससे आपस में संपर्क और संवाद स्थापित हो सके जैन समाज के अलावा दुर्ग शहर के कई महत्वपूर्ण नंबर इस डायरेक्टरी में अंकित है।
इंदौर के ख्याति नाम भजन गायक अनूप जैन ने गंज मंडी प्रांगण में भक्ति गीतों का शानदार समा बांध उनके द्वारा गाए जा रहे गीतों पर लोग भाव विभोर होकर आए भजन गायक भजनों का आनंद लिया और उनके भक्ति गीतों पर झूमने के लिए मजबूर हुए।

रायपुर / शौर्यपथ / भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ में 23 और 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। 23 अप्रैल को पीएम मोदी के राजभवन में रात्रि विश्राम के मद्देनजर शाम 04 बजे से दिनांक 24 अप्रैल सुबह 10 बजे तक राजभवन के आसपास व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
23 अप्रैल को जांजगीर लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री की सभा
 भाजपा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 23 अप्रैल को जांजगीर लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री की सभा होगी। जांजगीर के सक्ती में दोपहर एक बजे पीएम मोदी सभा को संबोधित करेंगे।
 उसके बाद महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के धमतरी में सभा
  दोपहर तीन बजे महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के धमतरी में सभा होगी। धमतरी की सभा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर लौटेंगे और फिर राजभवन में रात्रि विश्राम कर 24 अप्रैल को अंबिकापुर दौरे पर रहेंगे। जहां भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
24 अप्रैल को अंबिकापुर दौरे पर रहेंगे पीएम
  23 अप्रैल को शाम 06 से 08 बजे के बीच माना विमानतल से फुण्डहर चौक एक्सप्रेस वे होकर शंकर नगर चौक से भगत सिंह चौक जीई रोड होकर राजभवन आने वाले रास्ते और 24 अप्रैल को सुबह 08 से 10 बजे के बीच इसी मार्ग से वापस माना विमानतल जाने वाला मार्ग समेत राम मंदिर से माना विमानतल तक वीआईपी रोड में भी सामान्य आवागमन बाधित रहेगा।

रायपुर / शौर्यपथ / पीएम नरेंद्र मोदी कल से 02 दिवसीय छ.ग. प्रवास पर रहेंगे। पीएम मोदी राजभवन के उदंती सुइट में रात्रि विश्राम करेंगे। प्रधानमंत्री 23 अप्रेल को संध्या 06-08 बजे के मध्य माना विमानतल से फुण्डहर चौक एक्सप्रेस वे होकर शंकर नगर चौंक से भगत सिंह चौंक जी.ई रोड होकर राजभवन आयेंगे एवं 24 अप्रेल को सुबह 08-10 बजे के मध्य इसी मार्ग से वापस माना विमानतल जायेंगे।
  इस दौरान व्हीव्हीआई मार्ग में सामान्य आवागमन बाधित रहेगा साथ ही राम मंदिर से माना विमानतल तक व्हीआईपी रोड में भी सामान्य आवागमन बाधित रहेगा। असुविधा से बचने के लिए यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।
  23 एवं 24 अप्रेल 2024 को प्रधानमंत्री, भारत सरकार का 02 दिवसीय छ.ग. प्रवास एवं राजभवन में रात्रि विश्राम कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री दिनांक 23 अप्रेल को संध्या 06-08 बजे के मध्य माना विमानतल से फुण्डहर चौक एक्सप्रेस वे होकर शंकर नगर चौंक से भगत सिंह चौंक जी.ई रोड होकर राजभवन आयेंगे एवं दिनांक 24 अप्रेल को सुबह 08-10 बजे के मध्य इसी मार्ग से वापस माना विमानतल जायेंगे। इस दौरान व्हीव्हीआई मार्ग में सामान्य आवागमन बाधित रहेगा साथ ही राम मंदिर से माना विमानतल तक व्हीआईपी रोड में भी सामान्य आवागमन बाधित रहेगा।
    01. माना विमानतल जाने के लिए पचपेड़ीनाका चौक/ केनाल रोड से लालपुर-देवपुरी (धमतरी रोड) होकर माना कैम्प से पुराने टर्मिनल में अपना वाहन पार्क कर विमानतल में प्रवेश कर सकेंगे।
  02. जी.ई. रोड से मैग्नेटो माल-लाभांडी चौक-ज़ोरा से सेरीखेड़ी होकर नया रायपुर प्रवेश मार्ग से जैनम भवन मार्ग से पुराना टर्मिनल में अपना वाहन पार्क कर विमानतल में प्रवेश कर सकेंगे।
  राजभवन की व्यवस्था:- दिनांक 23 अप्रेल 2024 को प्रधानमंत्री, भारत सरकार का छ.ग. राजभवन में रात्रि विश्राम कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 23 अप्रेल को संध्या 04 बजे से दिनांक 24 अप्रेल 2024 को सुबह 10 बजे तक राजभवन के आसपास चारो ओर निम्नानुसार मार्ग में सामान्य आवागमन बाधित रहेगा:-
01. कालीमाता मंदिर तिराहा से राजभवन की ओर
02. खजाना चौक से राजभवन की ओर
03. पुराना पीएचक्यू तिराहा से राजभवन की ओर
04. बिजली आफिस तिराहा से राजभवन की ओर
05. ⁠बंजारी चौक से राजभवन की ओर


  अपील – प्रधानमंत्री के आवागमन के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से व्हीआईपी रूट एवं उपरोक्तानुसार मार्गों में यातायात बाधित रहेगी। कृपया असुविधा से बचने के लिए अन्य वैकल्पिक मार्गो का उपयोग कर सुगम आवागमन करें।

रायपुर/ शौर्यपथ / भाजपा विधायक धरमजीत सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि जनता अब भाजपा सरकार को राम-राम बोलकर विदाई देगी. भाजपा सरकार 10 साल में रामकाज नहीं कर पायी, हर वर्ग को हताशा और प्रताड़ना मिला है. रसोई से लेकर सड़क तक भाजपा सरकार का एक ही मकसद था जनता से सिर्फ पैसा वसूलना. महंगाई की मार जनता को पड़ी है रोजगार छिना गया है, आम जनता की आय तो बढ़ी नहीं बल्कि परेशानियां चार गुना बढ़ी है, यह रामराज नहीं है।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा को राम-राम कर जनता अब कांग्रेस का बटन दबाकर रामराज की मार्ग में चलकर काम करने वाली सरकार बनाएगी. आजादी के बाद जब इस देश में दो वक्त का भोजन भी नहीं था, ना बजट था, ना सुविधा थी तब कांग्रेस की सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से देश को मजबूत किया था. आधुनिक किया था, सेना को मजबूत किया था. एम्स हॉस्पिटल, केंद्रीय विद्यालय और नवोदय जैसे स्कूल, कॉलेज, आईआईटी, एचएमटी, भेल, आईआईएम, एनडीआई, डीआरआई, सेल, इसरो, ओएनजीसी स्टील प्लांट रेलवे के कई कारखाने भाखड़ा नांगल, हीराकुंड जैसे बांधों का निर्माण किया था। हरित क्रांति श्वेत क्रांति संचार क्रांति पंचवर्षीय योजनाएं बनाई। शिक्षा का अधिकार, भोजन का अधिकार, सूचना का अधिकार, मनरेगा जैसे योजना लाकर लोगों को सशक्त बनाया। भारत का सम्मान विश्व में बढा। अनेक संस्थाओं का निर्माण किया था. यह राम काज कांग्रेस की सरकार ने किया था।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा की सरकार यदि जनता से किये वादा को पूरा करती तो भाजपा नेता मंच के माध्यम से मोदी सरकार की उपलब्धियां का बखान करते। दुर्भाग्य की बात है 10 साल सरकार में रहने के बाद भाजपा के पास मंच से बताने के लिए मोदी सरकार की उपलब्धि कुछ भी नहीं है. इसलिए भाजपा नेता फिर राम के नाम से गौ माता के नाम से वोट देने की अपील कर रहे हैं. जनता समझदार है भाजपा के इस चरित्र को जानती और पहचानती है.

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार के 10 साल में महंगाई तो कम नहीं हुआ बल्कि रोजमर्रा की जरूरत के समान के दाम आसमान छूने लग गए. मनमोहन सरकार में 410 रुपए में रसोई गैस का सिलेंडर मिलता था जिसे मोदी सरकार ने जनता को 1100 रू. में बेचा है. खाद्य सामग्री राहल, दाल, चावल, शक्कर, दूध, दही, पुस्तक, कॉपी, स्टेशनरी के दाम 100 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. दवाईयां के कीमत में 40 परसेंट से ज्यादा की वृद्धि हुई है. रेल टिकट और प्लेटफार्म के टिकट के दाम दोगुनी से ज्यादा हो गये. मनमोहन सरकार में पेट्रोल एवं डीजल में 9.48रु एवं 3.54 रु टैक्स लगता था मोदी सरकार ने टैक्स बढ़ाकर 33रु और 32 रु किया गया आज भी आज 19 रु और 15 रु से अधिक एक्साइज ड्यूटी है. बेरोजगारी के मामले में देश 45 साल पुराने हालात पर खड़ी हुई है सरकारी संपत्तियों बेची जा रही है. नगर सीमा के बाहर हाईवे पर टोल टैक्स के दाम में 50 प्रतिशत की वृद्धि हो गई है. हर तरफ सिर्फ वसूली की जा रही है यह रामराज नहीं है।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए निर्वाचन कार्य में तैनात अधिकारी-कर्मचारी सहित अन्य अनिवार्य सेवा में कार्यरत व्यक्तियों ने कलेक्टोरेट स्थित सुविधा केन्द्र में आज डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का उपयोग किया। निर्वाचन कार्य के अनिवार्य सेवा में लगे ड्राइवर श्री कोमल यदु, श्री हरि यादव, श्री कृष्णा पटेल, श्री दिनू राम साहू और श्री दिलीप साहू ने डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का उपयोग किया। श्री कोमल यदु, श्री हरि यादव, श्री कृष्णा पटेल, श्री दिनू राम साहू और श्री दिलीप साहू ने बताया कि वे स्कूली वाहन चलाते हैं। जिनकी ड्यूटी निर्वाचन के अंतर्गत वाहन चालक के रूप में लगी है। सभी ड्राइवरों ने कहा कि डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने का अवसर मिला है, हमें बहुत खुशी हो रही है। लोकतंत्र के इस उत्सव में शामिल होने का मौका मिला है, हमें बहुत अच्छा लग रहा है।
डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने आए शिक्षा विभाग जिला बालोद के श्री लक्ष्मण साहू ने बताया कि उनका कार्यक्षेत्र बालोद जिले में हैं। उनकी निर्वाचन ड्यूटी मतदान अधिकारी-2 के रूप में लगी है। उन्होंने बताया कि उनका नाम संसदीय क्षेत्र राजनांदगांव के मतदाता सूची में है। श्री साहू ने कहा कि वे डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया है। डाक मतपत्र नहीं होने से वे मतदान प्रक्रिया से वंचित हो जाते, लेकिन डाक मतपत्र के माध्यम से उन्हें मतदान करने का मौका मिला। इसी तरह जिला बालोद में सेवा दे रहे श्री मनथीरराम साहू, दिलीप कुमार साहू और श्री कमल किशोर वैष्णव ने भी डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया। डाक मतपत्र डालकर सभी कर्मचारियों ने नागरिकों से 26 अप्रैल को मतदान केन्द्र में जाकर मतदान करने की अपील की। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत 22,23 एवं 24 अप्रैल 2024 को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक जिला कार्यालय कलेक्टर परिसर राजनांदगांव कक्ष क्रमांक 51 में पुलिस, होमगार्ड एवं वन विभाग के सुरक्षा कर्मी, ड्राइवर, क्लीनर, एफएसटी, एसएसटी टीम एवं अन्य निर्वाचन कार्य में पदस्थ कर्मचारी तथा अनिवार्य सेवा मतदाता डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने के लिए सुविधा केन्द्र स्थापित किया गया है।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम राजनांदगांव जिले में कई हफ्तों से जारी है। जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल सुश्री सुरूचि सिंह के निर्देशन में कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में विशेष स्वीप अभियान चलाकार मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। विशेष स्वीप अभियान के तहत आज राजनांदगांव शहर के कौरिनभाठा, लखोली और चिखली में स्वीप स्क्वाड द्वारा स्वीप संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसके साथ ही नगर पंचायत डोंगरगांव के कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में भी स्वच्छता दीदियों द्वारा स्वीप संगोष्ठी एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह ने बताया कि कम मतदान वाले क्षेत्रों में कम मतदान होने के कारणों का विश्लेषण किया गया है। विश्लेषण के बाद संबंधित जनपद सीईओ और सीएमओ से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के संबंध में सुझाव लिए गए। कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रमों में स्वीप स्क्वाड द्वारा मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी जा रही है। साथ ही लोकतंत्र में मतदान के महत्व को समझाया जा रहा है और मतदान दिवस 26 अप्रैल 2024 को मतदान केन्द्र पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान मतदाता शपथ भी दिलाई जा रही है। स्वीप स्क्वाड में जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगर निगम के अधिकारी शामिल है। कार्यक्रम में सीएमओ डोंगरगांव, एबीईओ रश्मि ठाकुर का भी सहयोग रहा।

मुंगेली / शौर्यपथ / लोकसभा निर्वाचन 2024 को जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के निर्देशानुसार वाहन प्रभारियों को जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में प्रशिक्षण दिया गया। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री के. अहमद ने प्रशिक्षण में बताया कि विधानसभा मुंगेली, लोरमी एवं बिल्हा के कुल 659 मतदान केन्द्रों के लिए 198 रूट बनाए गए हैं। वाहन प्रभारियों को अपने मतदान केन्द्रों के रूट के अनुसार ही मतदान दलों को मतदान केन्द्रों तक पहुंचाना है। वाहन से संबंधित रूट के सेक्टर आफिसर एवं अधिकारियों का मोबाईल नम्बर अवश्य रखें। वाहन धीमी गति से चलाएं, ताकि मशीन खराब न हो।
         मास्टर ट्रेनर श्री कमलेश मिश्रा ने बताया कि वाहन की निगरानी के लिए जीपीएस सिस्टम रहेगी, जिससे यह जानकारी मिल सकेगी कि वाहन किस जगह पर किस मतदान केन्द्र में है। उन्होंने बताया कि सामाग्री वितरण एवं वापसी के लिए शासकीय कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय चातरखार में निर्धारित समय पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करना होगा। इस अवसर पर प्रशिक्षण से संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

मुंगेली / शौर्यपथ / लोकसभा निर्वाचन में 07 मई को जिले में शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम झलियापुर में ट्रैक्टर रैली निकाली गई। कृषि विभाग के उपसंचालक श्री. डी. के. ब्यौहार ने बताया कि ट्रैक्टर रैली के माध्यम से मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने प्रेरित किया गया और शतप्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया। साथ ही चुनाव में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

कुटरचित दस्तावेज से निगम में पाई पदोन्नति, अपराध दर्ज किन्तु निगम प्रशासन अब भी मौन
रैन बसेरा , महाशिव रात्रि पार्किंग अवैध वसूली , बाज़ार अधिकारी की निष्क्रियता या रिश्वतखोरी का नतीजा ?


दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग नगर पालिक निगम में भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आ चुके है किन्तु अधिकारी वर्ग द्वारा मामले पार मौन रहना कही ना कही अधिकारियों की नाकाबिलियत की ओर इशारा कार रहा है . अब तो निगम के जनप्रतिनिधियों सहित आम जनता और निगम कर्मचारियों में भी यह चर्चा जोरो पर है कि अधिकारी वर्ग या तो नाकाबिल है या फिर रिश्वत के बोझ तले दबे हुए है .बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा के अवैध सञ्चालन से यह तो स्पष्ट हो गया कि बाजार अधिकारी मामले पर कार्यवाही के पक्ष में नजर नहीं आ रहे है इसके कई मायने निकाले जा रहे है या तो अधिकारी नाकाबिल है या फिर रिश्वत के बोझ तले इतने दब गए है कि कार्यवाही और पद की गरिमा के आगे रिश्वत का वजन ज्यादा हो गया . इसी तरह महाशिवरात्रि मेला पार्किंग का ठेका जिस संस्था / व्यक्ति को दिया गया उनके द्वारा पुरे शहर को जो मेला स्थल वाहन लेकर गए थे दुगने तिगुने की रकम की वसूली की गई पुरी जानकारी होने के बावजूद सिर्फ नोटिस देकर मामले को बाजार विभाग द्वारा रफा किये जाने की सुचना मिल रही है या फिर कार्यवाही के नाम पर लिपापोती की जा रही है जिस तरह कांग्रेस नेत्री सरस्वती साहू ( खुशबु साहू ) जो पूर्व विधायक अरुण वोरा खेमे से है के द्वारा अवैधानिक तरीके से रैन बसेरा का सञ्चालन किया जा रहा है और आम जनता से तय राशि से अधिक राशि वसूली जा रही है किन्तु मामले की सम्पूर्ण जानकारी के बावजूद बाजार अधिकारी का मौन रहना निष्क्रियता / नाकाबिलियत / रिश्वतखोरी की ओर इशारा कार रहा है जो कि निष्पक्ष जांच का विषय है .
अब एक नया मामला सामने आया जिसमे फर्जी मार्क शीट के ज़रिये निगम कर्मचारी प्रमोशन लेकर ठंके की चोट पर निगम में कार्य कार रहा है और जिसकी जानकारी निगम आयुक्त लोकेस चंद्राकर को होने के बावजूद भी कार्यवाही का ना होना निगम प्रशासन के अधिकारियों की कार्य प्रणाली की ओर इशारा कर रहा है . बता दे कि फर्जी एवं कुटरचित दस्तावेज व स्कूल सर्टिफिकेट के आधार पर नगर पालिका निगम दुर्ग में फर्जी दस्तावेज पेश कर पदोन्नति पाने वाले आरोपी के खिलाफ पदमनाभपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। प्रार्थी नगर निगम के राजू लाल चंद्राकार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। जानकारी के मुताबिक नगर निगम दुर्ग के कर्मचारी आरोपी भूपत सिंह भारद्वाज पिता राघव सिंह भारद्वाज वर्ष 2008 से भृत्य के पद पर कार्यरत है। उसके द्वारा विभागीय पदोन्नति प्राप्त करने के लालच में 12वीं हायर सेकंडरी उत्तीर्ण होने का छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रायपुर से द्वितीय अवसर परीक्षा की अंकसूची दी गई थी। इस कुटरचित दस्तावेज के आधार पर आरोपी ने 22 मार्च 2018 को सहायक राजस्व निरीक्षक के पद पर पदोन्नति प्राप्त कर लिया था। जिसकी जानकारी सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त होने पर आयुक्त नगर पालिका निगम दुर्ग को 6 सितंबर 2018 को लिखित शिकायत की गई थी। जांच के बाद उक्त प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया था।

Page 1 of 2474

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)