Print this page

दुर्ग वॉलीबॉल ट्रायल में उमड़ा जोश: 100 से अधिक प्रतिभागियों में से 30 खिलाड़ी चयनित, अब होगा 4 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

  • Ad Content 1

  durg / shouryapath / 

दुर्ग जिला और दुर्ग कार्पोरेशन वॉलीबॉल पुरुष तथा महिला टीमों के लिए चयन ट्रायल का आयोजन एचवीसी वॉलीबॉल ग्राउंड में सम्पन्न हुआ। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए 100 से अधिक खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
ट्रायल प्रक्रिया के बाद पुरुष और महिला दोनों वर्गों में 15–15 संभावित खिलाड़ियों का चयन किया गया है। अंतिम 12 सदस्यीय टीम की घोषणा चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के बाद की जाएगी।

पुरुष टीम का प्रशिक्षण शिविर ब्राइट क्लब, कोहका में आयोजित होगा, जबकि महिला टीम का प्रशिक्षण एचवीसी भिलाई में संचालित किया जाएगा।

महिला टीम का मार्गदर्शन मुख्य कोच वी.एन. सोनी और सहायक कोच संतोष अग्रवाल करेंगे। पुरुष टीम के लिए परिवेश ठाकुर मुख्य कोच तथा शंकर लाल यादव सहायक कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे।

चयन ट्रायल के दौरान दुर्ग जिला और दुर्ग कार्पोरेशन के अनेक अधिकारी व खेल पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें एस.एन. नेमा, नईमुद्दीन हनफी, सुशांत डे, शंकर लाल यादव, विनोद नायर, जोजी मैथिव, राजेंद्र राय, राजेश धारकर, गुरचरण संधू, व्यास, संतोष अग्रवाल, राजेश मणि, मेघा कौर, संजय दानी, दीपक मित्रा, के.सी. राव, आर.के. दुबे, एन.पी. पांडेय, राजू कैमल, अमित और वी.एन. सोनी शामिल थे।

खेल प्रेमियों ने उम्मीद जताई कि आगामी शिविर और चयन प्रक्रिया के बाद दुर्ग जिला व कॉर्पोरेशन मजबूत व प्रतिस्पर्धी टीम मैदान में उतारेंगे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ