खेल/ शौर्यपथ / भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला गया। भारत को सीरीज के आखिरी मुकाबले में 12 रनों से हार का सामान करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू वेड ने 53 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली है। मैच के दौरान एक समय ऐसा आया जब कप्तान कोहली ने मैथ्यू वेड के खिलाफ डीआरएस लिया लेकिन अंपायर ने उसे नामंजूर कर दिया। कोहली ने इसके लिए प्रोडक्शन टीम को जिम्मेदार ठहराया।
कप्तान विराट कोहली ने कहा, 'हम अभी चर्चा ही कर रहे थे और रिप्ले को बड़े स्क्रीन पर चला दिया गया। जब हमने डीआरएस लेने का फैसला किया तो अंपायर ने यह कहते हुए मना कर दिया कि अब आप अपील नहीं कर सकते हैं।' इस फैसले से कोहली काफी नाखुश थे। इस पूरे प्रकरण पर भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भी अंपायर का समर्थन किया और कहा,'बड़ी स्क्रीन पर डिस्प्ले देखने के बाद रिव्यू नहीं ले सकते। पहले ही डीआरएस ले लेना चाहिए था।'
क्या है पूरा मामला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मैच में 11 वें ओवर में नटराजन की चौथी गेंद पर मैथ्यू वेड एलबीडब्ल्यू आउट थे। लेकिन अंपायर ने नाॅट-ऑउट करार दिया। जिसके बाद कोहली अन्य खिलाड़ियों से डीआरएस लेने पर विचार कर रहे थे इसी दौरान रिप्ले को बड़े स्क्रीन पर चला दिया गया। कोहली ने डीआरएस लिया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। और अंपायर ने कोहली की अपील को नहीं माना।
मैथ्यू वेड ने 53 गेंदो पर 80 रन बनाए। जिनकी पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीसरे और आखिरी टी ट्वेंटी मैच में 12 रनों से हराया और सीरीज क्लीन स्वीप होने से बचा लिया।