खेल /शौर्यपथ / इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 14वें मैच में पंजाब किंग्स का आमना-सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हो रहा है। पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पंजाब के कप्तान केएल राहुल 4 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हुए। हालांकि, उन्होंने अपनी छोटी से पारी के दौरान खुद को एक खास क्लब में शामिल कर लिया है। केएल राहुल ने टी-20 क्रिकेट में अपने 5 हजार रन पूरे कर लिए हैं। राहुल ने क्रिस गेल के बाद टी-20 में सबसे तेज 5 हजार रन पूरे किए हैं।
केएल राहुल ने अपनी 143वीं पारी में टी-20 क्रिकेट में अपने 5 हजार रन पूरे किए हैं, जबकि क्रिस गेल ने महज 132 इनिंग में इस कारनामे को अंजाम दिया था। राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शॉन मार्श को पीछे छोड़ दिया है। मार्श ने टी-20 में अपने 5,000 रन पूरे करने के लिए 144 पारी ली थी। पंजाब किंग्स ने इस मुकाबले के लिए अपने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं। टीम ने झाय रिचर्ड्सन और रिले मेरेडिथ और जलज सक्सेन की जगह पर मोइजेस हेनरिक्स, फेबियन एलेन और मुरुगन अश्विन को टीम में शामिल किया है। पंजाब ने अबतक खेले तीन मैचों में से दो में हार का सामना किया है। आखिरी मुकाबले में टीम को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 6 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। टीम के तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन इस सीजन अबतक निराशाजनक रहा है और झाय रिचर्ड्सन और रिले मेरडिथ ने पहले तीन मैचों में जमकर रन लुटाए थे।
लगातार तीन मैचों में हार का सामना कर चुकी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं। टीम ने मनीष पांडे की जगह पर तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कॉल को रखा है, जबकि मुजीब उर रहमान को बाहर कर केन विलियसन को टीम में जगह दी है। इसके अलावा, अब्दुल समद हेमस्ट्रिंग की इंजरी के चलते इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। समद की जगह पर केदार जाधव हैदराबाद के लिए अपना डेब्यू कर रहे हैं।