खेल /शौर्यपथ / इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 को अनिश्चितकाल समय के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस दौरान तमाम फ्रेंचाइजी टीमें आईपीएल 2021 के दौरान के कुछ अनसीन वीडियो शेयर कर रही हैं। इस दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रॉबिन उथप्पा बैठे हुए हैं और धोनी इस वीडियो में रविंद्र जडेजा के मशहूर तलवारबाजी सेलिब्रेशन की नकल उतार रहे हैं। धोनी सिर्फ अपना हाथ घुमाकर जडेजा की नकल उतारते दिख रहे हैं, जबकि पास में बैठे रॉबिन उथप्पा हंसते हुए नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है रविंद्र जडेजा जब भी इंटरनेशनल या आईपीएल में हाफसेंचुरी या सेंचुरी जड़ते हैं, तो बैट से तलवारबाजी करते हुए जश्न मनाते हुए नजर आते हैं। जडेजा का यह स्टाइल अब काफी फेमस लोकप्रिय हो चुका है। 2021 में सीएसके सात मैचों में पांच जीत के साथ प्वॉइंट टेबल में दूसरे पायदान पर है। धोनी की कप्तानी वाली सीएसके की टीम पिछले सीजन में प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई थी, इस सीजन में टीम ने जबर्दस्त वापसी की है।
रविंद्र जडेजा ने भी इस सीजन में जबर्दस्त ऑलराउंडर प्रदर्शन किया है। इसके अलावा टीम की ओर से मोइन अली और फैफ डु प्लेसी ने भी अपने खेल से काफी प्रभावित किया है। आईपीएल 2021 के बायो बबल में खिलाड़ियों और स्टाफ मेंबर्स के कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद इस टी20 लीग को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।