Print this page

जोस बटलर ने बताया कैसे उनके क्रिकेटर बनने के पीछे है राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली का हाथ

  • Ad Content 1

खेल /शौर्यपथ / इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर की लोकप्रियता भारत में भी कम नहीं है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जोस बटलर राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी टीम का हिस्सा हैं। महेंद्र सिंह धोनी के फैन बटलर ने बताया कि कैसे उनके क्रिकेटर बनने के पीछे राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली का बड़ा हाथ रहा है। 1999 वर्ल्ड कप जब इंग्लैंड में खेला गया था, उस समय बटलर की उम्र 9 साल थी। उन्होंने तब इन दोनों को वर्ल्ड कप में बल्लेबाजी करते हुए देखा था।
दीप दासगुप्ता ने बताया क्यों ICC इवेंट्स के बड़े मैचों में सालों से हार रही है टीम इंडिया
30 वर्षीय बटलर ने भारत और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप का वह मैच याद किया, जिसमें राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली दोनों ने सेंचुरी ठोकी थी। मैच टॉन्टन के काउंटी ग्राउंड पर खेला गया था। भारत ने उस मैच में अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम को 157 रनों के बड़े अंतर से हराया था। क्रिकबज पर बटलर ने कहा, 'वो मेरे पसंदीदा साल थे। उस मैच में द्रविड़ और गांगुली के शतक का मेरे ऊपर बहुत प्रभाव पड़ा था। उस मैच में मैंने पहली बार भारतीय फैन्स में क्रिकेट को लेकर पैशन देखा था। तब मुझे लगा था कि भारत में वर्ल्ड कप खेलना कितना शानदार रहेगा।'
धोनी के तलवारबाजी जश्न वाले वीडियो पर रविंद्र जडेजा का कमेंट हुआ वायरल
उस मैच की बात करें तो गांगुली और द्रविड़ ने मिलकर 318 रनों की साझेदारी निभाई थी। गांगुली ने 183 और द्रविड़ ने 145 रनों की पारी खेली थी। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 373 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 42.3 ओवर में 216 रनों पर ही सिमट गई थी।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ