Print this page

संजय जैन दे रहे वनांचल मोहला में शिक्षा के विकास में अहम योगदान Featured

  • Ad Content 1

शौर्यपथ विशेष / कहते है कि कुछ लोग दूसरों की सेवा को ही अपना प्रथम कर्तव्य मानते है। मानव सेवा ही माधव सेवा, जैसे सोच के साथ वनांचल मोहला में सेवा कार्य कर रहे समाजसेवी एवं व्यवसायी संजय जैन का नाम इस कड़ी में अग्रणी है।
तूफानों से आँख मिलाया, सैलाबों पर वार किया।
मल्लाहों का चक्कर छोड़कर, तैर के दरिया पार किया।
इस कथन को चरितार्थ करने वाले संजय जैन एक शख्सियत ही नही समाज के लिए एक मिशाल भी है। विकास के किसी भी आयाम में समुदाय की सहभागिता का विशेष महत्व होता है। समुदाय अगर शासन व प्रशासन के साथ जुड़ कर सहयोग करे तो विकास सुनिश्चित हो जाता है। राजनांदगांव जिले के मोहला विकासखंड में शिक्षा के विकास में एक अहम योगदान का उदाहरण है, शिक्षाविद और समाज सेवी संजय जैन। मोहला के प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार में जन्मे संजय जैन पिता संपत लाल जैन ने सुदूर आदिवासी वनांचल में शिक्षा के विकास की धारा को तेज करने में विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर काफी कार्य किये है। स्वयं मोहला क्षेत्र में अपनी शिक्षा पूर्ण करने संजय जैन ने आदिवासी बच्चो को आगे बढाने के लिए संकल्पित होकर जो कार्य किया आज उसी का परिणाम है कि आज मोहला ब्लॉक शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखता है।
निर्धन बच्चो की शिक्षा में आर्थिक सहायता
संजय जैन प्रारम्भ से ही निर्धन बच्चो की शिक्षा को पूर्ण करने के लिए आर्थिक मदद करते आ रहे है। बहुत से ऐसे बच्चे जो आर्थिक कारणों से पढ़ाई पूरी नही कर सकते उन्हें पुस्तक, फीस व अन्य पढ़ाई खर्च का सहयोग हमेशा से करते आ रहे है। सन् 2018 की दसवीं बोर्ड परीक्षा में टॉपर हरसिंग मंडावी को इन्होंने आगे की पढ़ाई में काफी मदद की है।

शिखर कार्यक्रम मोहला में विशेष सहयोग
वनांचल के बच्चो को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने व शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए मोहला में संचालित ’शिखर कार्यक्रम’ को सुदृढ़ करने में भी संजय जैन का विशेष योगदान रहा है। वे एबीईओ मोहला राजेन्द्र कुमार देवांगन के साथ मिलकर लगातार शिखर कार्यक्रम को विस्तार देते आ रहे है। एबीईओ राजेन्द्र देवांगन ने बतलाया है कि शुरुआती वर्षों में संजय जैन के आर्थिक सहयोग से ही शिखर निःशुल्क कोचिंग का संचालन प्रारंभ किया गया एवं आज भी उनके द्वारा बच्चो की शिक्षा के लिए उनसे मदद प्राप्त होती रहती है।
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर कर रहे विभिन्न विकास कार्य
मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र के ऊर्जावान विधायक इन्द्रशाह मंडावी और अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से संजय जैन लगातार विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यो में सफल सहभागिता निभाते आ रहे है। वे अपने क्षेत्र में शिक्षा के साथ साथ, चिकित्सा, सड़क, कृषि आदि के विकास में भी वे अपना योगदान देते रहे है। हाल ही मे उन्होंने मोहला मानपुर विधायक और एबीइओ मोहला के साथ मिलकर कई स्कूलों में स्मार्ट टीवी लगवाकर टेक्नोलॉजी के साथ पढ़ाई से बच्चो को जोड़ने का प्रयास किया है। उन्होंने प्रा शा कोर्रामटोला को स्मार्ट टीवी भी दान किया है । वर्तमान समय में मोहला को डिजिटल एजुकेशन हब बनाने मे इनकी अहम भूमिका है।
शिक्षको के बीच है लोकप्रिय और मोटिवेटर
संजय जैन हमेशा से ही शिक्षको को प्रोत्साहित करते आ रहे है। वे कई सेमिनार और प्रशिक्षण कार्यक्रमो में शिक्षको के बेहतर कार्य को सम्मानित करके उन्हें प्रोत्साहित करते रहते है। बहुत से शिक्षको को इनके प्रयासों से अपने कार्य की पहचान भी मिली है। संजय जैन शिक्षको के बीच अच्छे मोटिवेटर के रूप में जाने जाते है।
सरल स्वभाव व उच्च सोच के साथ कार्य को मिला प्रसिद्धि
संजय जैन प्रखर वक्ता होने के साथ ही सरल और विनम्र स्वभाव के धनी भी है और लोगो से सहजता के साथ मिलने के लिए मशहूर है। राजनीतिक क्षेत्र में भी अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले संजय जैन ने अपनी मातृभूमि वनांचल मोहला को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने में काफी प्रयास किये है जिसे क्षेत्रवासी व स्थानीय अधिकारी भी सम्मान की नजर से देखते है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ